बिजनौर : बाइक से घर लौट रहे युवक की संदिग्ध हालात में मौत, परिजनों ने लगाया रॉड मारकर हत्या का आरोप, किया हंगामा
बिजनौर के धामपुर क्षेत्र में रविवार देर शाम बाइक से घर लौट रहे 45 वर्षीय प्रवेंद्र की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई। परिजनों ने रंजिश के चलते हत्या का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया। पुलिस मौके पर पहुंची। परिजनों को जांच के बाद कार्रवाई का आश्वासन दिया।
Updated: Nov 18, 2024, 00:30 IST
|
बिजनौर के धामपुर क्षेत्र में रविवार शाम बाइक से घर लौट रहे 45 वर्षीय प्रवेंद्र की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। परिजनों ने रंजिश के चलते हत्या का आरोप लगाते हुए हंगामा किया। मौके पर पुलिस पहुंची। परिजनों को जांच के बाद कार्रवाई का आश्वासन दिया। घटना धामपुर थाना क्षेत्र के गांव सलाराबाद में हुई। READ ALSO:-मेरठ : दर्दनाक हादसे में चाचा और दो भतीजियों की मौत, गन्ने की ट्रॉली से टकराने के बाद संतुलन बिगड़ने पर ट्रक ने मारी टक्कर
धामपुर थाना क्षेत्र के गांव सलाराबाद निवासी चंद्रपाल सिंह का बेटा प्रवेंद्र अपने दो साथियों अमित और कौशल के साथ टंकी फिटिंग का सामान लेकर बाइक से घर जा रहा था। परिजनों का आरोप है कि रास्ते में सोपरी गांव के पास हमलावरों ने लोहे की रॉड से प्रवेंद्र के सिर पर हमला कर दिया। हमले में प्रवेंद्र की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दोनों साथी घायल हो गए। बताया जा रहा है कि दहशत में हमलावर अपनी बाइक मौके पर ही छोड़कर भाग गए।
घटना की सूचना मिलते ही सैकड़ों ग्रामीण और परिजन मौके की ओर दौड़ पड़े। गुस्साए लोगों ने इसे रंजिश के चलते हत्या बताते हुए हंगामा किया। मामला बिगड़ता देख पुलिस मौके पर पहुंची और गुस्साए लोगों को शांत करने का प्रयास किया।
पुलिस ने युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। एसपी पूर्वी धर्म सिंह मार्छाल ने बताया कि संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की मौत हुई है। परिजनों की तहरीर के आधार पर मामले की जांच की जा रही है। दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।