बिजनौर : गैर समुदाय के युवक ने मंदिर में की तोड़फोड़, ग्रामीणों ने आरोपी को पकड़ कर किया पुलिस के हवाले, गांव में पुलिसबल तैनात

बिजनौर के कोतवाली क्षेत्र के गांव शादीपुर डल्ला में एक मंदिर में तोड़फोड़ का मामला सामने आया है। मंदिर में तोड़फोड़ का आरोप दूसरे समुदाय के युवक पर लगा है। सूचना मिलने पर ग्रामीण मौके पर पहुंचे और आरोपी को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया।
 | 
BIJN
शहर कोतवाली क्षेत्र के मंडावली सैदू उर्फ ​​शादीपुर दल्ला गांव में रविवार रात ग्रामीणों ने एक युवक को धर्मस्थल में तोड़फोड़ करते पकड़ लिया। उसकी बुरी तरह पिटाई कर दी। पकड़ा गया युवक दूसरे समुदाय का होने से गांव में आक्रोश फैल गया। READ ALSO:-बिजनौर में भीषण सड़क हादसा: तेज रफ्तार ट्रैक्टर की टक्कर से महिला की मौत, चालक फरार

 Hero Image

सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में पुलिस गांव पहुंच गई। आनन-फानन में रात में ही धर्मस्थल की मरम्मत कराई गई। आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपी ने बताया कि वह पहले भी एक बार धार्मिक स्थल में तोड़फोड़ कर चुका है। गांव में पुलिस तैनात कर दी गई है। युवक नशे का आदी है। 

 


गांव के देवता का स्थान शादीपुर दल्ला गांव में गांव के बाहरी इलाके में ग्राम देवता का स्थान है। पहले भी ग्राम देवता की पूजा-अर्चना की जा चुकी है। रविवार रात करीब साढ़े आठ बजे दो ग्रामीण ट्रैक्टर-ट्रॉली में गन्ना लेकर घर लौट रहे थे। उन्हें धर्मस्थल के पास तोड़फोड़ की आवाज सुनाई दी। आवाज सुनकर ग्रामीण रुक गए। उन्होंने कुछ और लोगों को बुलाया। कुछ देर बाद उन्हें फिर से तोड़फोड़ की आवाज सुनाई दी। ग्रामीण धीरे-धीरे धर्मस्थल के पास पहुंचे। उन्हें देखकर देवस्थान में तोड़फोड़ कर रहा युवक भागने लगा। 

 

ग्रामीणों ने युवक को पकड़कर पीटा 
ग्रामीणों ने उसे गन्ने के खेत में घेरकर पकड़ लिया। उसकी जमकर पिटाई की। घटना की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलने पर पुलिस के हाथ-पांव फूल गए। आनन-फानन में सीओ संग्राम सिंह, शहर कोतवाल उदय प्रताप भारी फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। आरोपी को हिरासत में ले लिया गया। गांव के देवता की प्रतिमा की मरम्मत कराई गई। ग्रामीण धर्मपाल की तहरीर पर आरोपी शाहनवाज निवासी मंडावली सैदू के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। 

 

आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह पहले भी एक बार तोड़फोड़ कर चुका है। सीओ ने बताया कि वह नशे का आदी है। उसके माता-पिता नहीं हैं।
KINATIC

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।