बिजनौर : नूरपुर के इस्लामनगर मोहल्ले में घर के बाहर खड़ी ब्रेजा कार चोरी, पुलिस मामले की जांच में जुटी
उत्तर प्रदेश के जनपद बिजनौर के नूरपुर थाना क्षेत्र के मोहल्ला इस्लामनगर में अज्ञात चोरों ने एक ब्रेजा कार चोरी कर ली। चोरों ने जिस समय वारदात को अंजाम दिया, कार घर के बाहर खड़ी थी।
Oct 23, 2024, 00:00 IST
|
उत्तर प्रदेश के जनपद बिजनौर के नूरपुर थाना क्षेत्र के मोहल्ला इस्लामनगर में अज्ञात चोरों ने एक ब्रेजा कार चोरी कर ली। चोरों ने जिस समय वारदात को अंजाम दिया, कार घर के बाहर खड़ी थी। पीड़ित मोहम्मद रिजवान पुत्र अय्यूब ने मंगलवार दोपहर करीब डेढ़ बजे पुलिस को तहरीर सौंपी है। READ ALSO:-'पाकिस्तान जिंदाबाद' के नारे लगाने वाले फैजल उर्फ फैजान की सजा शुरू, 21 बार बोला 'भारत माता की जय', देखें Video
मामला इस्लामनगर का है, जहां मोहम्मद रिजवान की ब्रेजा कार (यूपी 20 बीए 8227) अक्सर उसके दोस्त मोहम्मद आकिब के घर के बाहर चबूतरे पर खड़ी रहती थी। मोहम्मद रिजवान ने बताया कि 21-22 अक्टूबर 2024 की रात को उसकी कार अज्ञात चोरों ने चोरी कर ली। कार के कागजात भी कार में ही रखे थे।
चोरी के बाद कार की काफी तलाश की गई, लेकिन अभी तक कोई सुराग नहीं लग पाया है। मोहम्मद रिजवान ने पुलिस को शिकायती पत्र देकर अज्ञात चोरों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और चोरों की तलाश कर रही है।