बिजनौर: प्रेम प्रसंग के चलते 19 वर्षीय युवती ने की आत्महत्या, प्रेमी ने की फांसी लगाने की कोशिश, परिजनों ने देखा...पुलिस जांच में जुटी
उत्तर प्रदेश के बिजनौर में एक प्रेम कहानी का दुखद अंत हो गया। प्रेमिका ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली। प्रेमिका की मौत के बाद प्रेमी ने भी घर के पास पेड़ से लटककर आत्महत्या करने की कोशिश की लेकिन लोगों ने उसे बचा लिया।
Oct 8, 2024, 18:12 IST
|
प्रेमी युगल के बीच मामूली कहासुनी मौत में बदल गई। सालों का प्यार पल भर में टूट गया। प्रेमिका ने जहर खाकर मौत को गले लगा लिया, जबकि प्रेमी ने फांसी लगाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया। गनीमत रही कि समय रहते परिजनों ने उसकी जान बचा ली। फिलहाल प्रेमी युगल अस्पताल में भर्ती है और उसका इलाज चल रहा है। READ ALSO:-बिजनौर : नूरपुर में अधेड़ की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, मृतक के साले ने बहू और बेटे पर लगाया जहर देकर मारने का आरोप
@khabreelal_news उत्तर प्रदेश के बिजनौर में एक प्रेम कहानी का दुखद अंत हो गया। प्रेमिका ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली। प्रेमिका की मौत के बाद प्रेमी ने भी घर के पास पेड़ से लटककर आत्महत्या करने की कोशिश की लेकिन लोगों ने उसे बचा लिया। पुलिस कर रही जांच। pic.twitter.com/2p4xZX2P5Z
— MK Vashisth-Managing Editor-Khabreelal Media & PR (@vadhisth) October 8, 2024
उत्तर प्रदेश के बिजनौर के रेहड़ थाना क्षेत्र के उदयपुर गांव में आज एक दुखद घटना ने सभी को झकझोर कर रख दिया। प्रेम प्रसंग के चलते जहर खाने वाली 19 वर्षीय कंचन की मौत से गांव में हड़कंप मच गया। प्रेमिका की मौत की खबर सुनते ही उसके प्रेमी कृष्णपाल ने भी घर के पास पेड़ से फांसी लगाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया, लेकिन लोगों ने उसे बचा लिया।
रेहड़ थाना क्षेत्र के उदयपुर इलाके में रहने वाली कंचन नाम की युवती पिछले तीन सालों से पड़ोस में रहने वाले कृष्णपाल सिंह से प्रेम करती थी। इनका प्यार इतना परवान चढ़ा कि दोनों ने साथ जीने-मरने की कसमें खा लीं। बीती शाम दोनों के बीच मामूली कहासुनी हुई, जिससे नाराज होकर प्रेमिका ने घर में जहरीला पदार्थ खा लिया। जब परिजनों को इसकी जानकारी हुई तो वह युवती को उपचार के लिए अस्पताल ले जाने लगे, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।
प्रेमिका कंचन की हालत बिगड़ने लगी। प्रेमी कृष्ण पाल को जैसे ही यह जानकारी मिली कि उसकी प्रेमिका ने जहर खा लिया है तो उसने भी फांसी लगाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया, लेकिन परिजनों ने कृष्ण पाल को मौके पर ही बचा लिया, जो अस्पताल में भर्ती है। हालांकि पुलिस अधिकारी कई पहलुओं पर गहनता से जांच कर रहे हैं।
युवती की मौत की सूचना पर सीओ अंजनी कुमार चतुर्वेदी व कोतवाल किशनवतार मौके पर पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटनास्थल का निरीक्षण कर परिजनों से आवश्यक जानकारी हासिल की। युवती की मौत के मामले में मृतका के भाई ने युवक के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।