बिजनौर : नूरपुर में अधेड़ की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, मृतक के साले ने बहू और बेटे पर लगाया जहर देकर मारने का आरोप

 | 
NURPUR
बिजनौर के नूरपुर थाना क्षेत्र के गांव अदवा में अधेड़ छोटेलाल की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई, जिससे पूरे गांव में सनसनी फैल गई। मृतक के साले पुष्पेंद्र ने लोकेंद्र व उसकी पत्नी पर जहरीला पदार्थ देने का आरोप लगाया है, जिससे उसकी मौत हो गई। READ ALSO:-Bijnor : घर के बाहर से कार चुराकर ले जा रहे थे चोर, रास्ते में पेट्रो खत्म हुआ तो वहीं छोड़कर भागे

 

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन ने तत्परता दिखाई। सीओ राजेश सोलंकी व थाना प्रभारी निरीक्षक रवेंद्र कुमार मौके पर पहुंचे और मामले की विस्तृत जानकारी ली। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, ताकि मौत के कारणों की पुष्टि हो सके। 

 

इस घटना के बाद परिवार में मातम पसरा है और परिजनों ने लोकेंद्र व उसकी पत्नी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू कर दी है और सभी पहलुओं की गहराई से जांच की जा रही है। अधेड़ की मौत का असली कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा।
KINATIC

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।