बिजनौर में दर्दनाक हादसा: फसल बचाते-बचाते आग की चपेट में आया 70 वर्षीय किसान, मौत
मंडावर थाना क्षेत्र के मोहंडिया गांव की घटना, कटे गेहूं के खेत में लगी थी आग, पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा
Apr 13, 2025, 20:28 IST
|

बिजनौर: जिले के मंडावर थाना क्षेत्र अंतर्गत मोहंडिया गांव में रविवार को एक अत्यंत दुखद घटना घटी। अपने खेत में लगी आग को बुझाने का प्रयास करते समय एक 70 वर्षीय किसान की जलकर दर्दनाक मौत हो गई। इस हादसे से पूरे गांव और परिवार में शोक की लहर दौड़ गई है।READ ALSO:-मेरठ: लोन दिलाने के बहाने बुलाया, साथी से करवाया रेप, वीडियो वायरल करने की धमकी देकर मांग रही थी पैसे, गिरफ्तार, फरार साथी की तलाश जारी
क्या है पूरा मामला?
मृतक किसान की पहचान मोहंडिया गांव निवासी कृष्ण (पुत्र हर्षा), उम्र 70 वर्ष, के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार, कृष्ण रविवार दोपहर के समय अपने खेत पर गए थे। उन्होंने हाल ही में अपने दो बीघा खेत में गेहूं की फसल काटी थी, जिसे वह देखने पहुंचे थे।
जब वह खेत पर पहुंचे, तो उन्होंने देखा कि किसी अज्ञात कारण से उनके कटे हुए गेहूं में आग लग गई है। अपनी मेहनत की फसल को आंखों के सामने जलता देख, कृष्ण खुद ही आग बुझाने के प्रयास में जुट गए। दुर्भाग्यवश, आग बुझाने के दौरान वह स्वयं भीषण आग की लपटों की चपेट में आ गए और मौके पर ही उनकी जलकर मृत्यु हो गई।
पुलिस ने शुरू की जांच
खेत से गुजर रहे राहगीरों ने जब यह मंजर देखा तो तत्काल मृतक के परिजनों और मंडावर थाना पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी राजकुमार सरोज पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस ने मौके पर आवश्यक कानूनी कार्रवाई (पंचनामा) पूरी करने के बाद किसान के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल बिजनौर भेज दिया है।
पुलिस आग लगने के कारणों का पता लगाने के लिए मामले की जांच कर रही है। किसान कृष्ण की इस आकस्मिक और दर्दनाक मौत से उनका परिवार गहरे सदमे में है।
