UP : BJP पार्षद की दुकान के विवाद में लाठियों, चाकुओं और हथौड़ों से हमला, हुई मौत, पत्नी ने MLA के भाई पर लगाया हत्या का आरोप
बरेली के नवाबगंज में BJP पार्षद भूपेन्द्र पाल सिंह राठौड़ की दिनदहाड़े हत्या कर दी गई। आरोपी ने भूपेन्द्र के सिर पर हथौड़े से कई वार किए थे। भूपेन्द्र की पत्नी नीलम ने बताया कि किरायेदार जबरदस्ती दुकान के ताले तोड़ने का प्रयास कर रहे थे। तभी उन्हें रोकने गए भूपेन्द्र पर हमला कर दिया गया। इस मामले में नवाबगंज विधायक डॉ. एमपी आर्य के सगे भाई पर भी हत्या का आरोप लगा है।
Feb 18, 2024, 00:02 IST
|
बरेली के नवाबगंज से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। BJP पार्षद भूपेन्द्र पाल सिंह राठौड़ की दिनदहाड़े बेरहमी से हत्या कर दी गई। भूपेन्द्र पाल के सिर पर हथौड़े से कई बार हमला किया गया, जिसके बाद उन्हें लखनऊ के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया। इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। घटना नवाबगंज थाना क्षेत्र के आर्य समाज रोड पर हुई। READ ALSO:-Kisan Andolan 2.0: हरिद्वार से लेकर गाजीपुर तक हाईवे पर होगा किसानों का ट्रैक्टर आंदोलन? सड़कों पर नजर आएंगे सिर्फ ट्रैक्टर ही ट्रैक्टर!
घटना को तब अंजाम दिया गया जब किराए की दुकान खाली करने के विवाद में भूपेन्द्र पाल और उनकी पत्नी नीलम पर चाकू और हथौड़े से जानलेवा हमला किया गया। पुलिस ने 19 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर मुख्य आरोपी दुकान में ब्यूटी पार्लर चलाने वाली माधुरी और उसके भाई-बहन को गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में मृतक के भाई ADGC हरेंद्र सिंह और उनकी पत्नी ने BJP के नवाबगंज विधायक डॉ. एमपी आर्य के सगे भाई पर भी हत्या का आरोप लगाया है।
लाठी, चाकू और हथौड़े से किया हमला
नवाबगंज के मुहल्ला गांधी टोला में रहने वाले भूपेन्द्र की पत्नी नीलम ने बताया कि उन्हें फोन पर सूचना मिली कि किराएदार जबरन दुकान का ताला तोड़ने का प्रयास कर रहे हैं। जब वह उन्हें रोकने के लिए अपने पति के साथ मौके पर पहुंची तो अपराधियों ने उस पर लाठी, चाकू और हथौड़े से ताबड़तोड़ हमला कर दिया, जिससे भूपेन्द्र गंभीर रूप से घायल हो गया। उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया लेकिन उनकी मौत हो गई।
नवाबगंज के मुहल्ला गांधी टोला में रहने वाले भूपेन्द्र की पत्नी नीलम ने बताया कि उन्हें फोन पर सूचना मिली कि किराएदार जबरन दुकान का ताला तोड़ने का प्रयास कर रहे हैं। जब वह उन्हें रोकने के लिए अपने पति के साथ मौके पर पहुंची तो अपराधियों ने उस पर लाठी, चाकू और हथौड़े से ताबड़तोड़ हमला कर दिया, जिससे भूपेन्द्र गंभीर रूप से घायल हो गया। उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया लेकिन उनकी मौत हो गई।
MLA डॉ. एमपी आर्य के सगे भाई पर लगे आरोप
पुलिस ने 19 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है और मुख्य आरोपी माधुरी को गिरफ्तार कर लिया है। विवादित दुकान के अंदर ही माधुरी अपने भाई-बहनों के साथ ब्यूटी पार्लर चलाती थी। नीलम ने BJP विधायक डॉ. एमपी आर्य के सगे भाई लेखराज पर हत्या में शामिल होने का आरोप लगाया है।
पुलिस ने 19 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है और मुख्य आरोपी माधुरी को गिरफ्तार कर लिया है। विवादित दुकान के अंदर ही माधुरी अपने भाई-बहनों के साथ ब्यूटी पार्लर चलाती थी। नीलम ने BJP विधायक डॉ. एमपी आर्य के सगे भाई लेखराज पर हत्या में शामिल होने का आरोप लगाया है।
मृतक की पत्नी का आरोप है कि बीजेपी MLA डॉ. एमपी आर्य के भाई लेखराज ने उनके पति की हत्या कराई है और अब उनकी जान को भी खतरा है। एसपी देहात मुकेश चंद्र मिश्रा ने फोन पर बातचीत में बताया कि इस मामले में हत्या के प्रयास के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था, अब इसमें हत्या की धारा बढ़ाई जा रही है। सभी फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे हैं।