बरेली: खाकी हुई शर्मसार, फतेहगंज में पुलिसकर्मियों ने किसान का किया अपहरण, 2 लाख की मांगी फिरौती
चौकी प्रभारी और दो कांस्टेबल ने किसान को बंधक बनाकर पीटा, स्मैक में फंसाने की धमकी दी, एसएसपी ने तीनों को किया निलंबित
Apr 4, 2025, 19:44 IST
|

बरेली: बरेली जिले से एक अत्यंत निंदनीय घटना सामने आई है, जिसने पुलिस विभाग को एक बार फिर कटघरे में खड़ा कर दिया है। यहां फतेहगंज पश्चिमी पुलिस चौकी के प्रभारी और दो कांस्टेबल ने मिलकर एक किसान का अपहरण कर लिया और उसे एक सुनसान जगह पर बने कमरे में बंधक बनाकर उससे 2 लाख रुपए की फिरौती की मांग की। फिरौती न देने पर उसे स्मैक तस्करी के झूठे मामले में फंसाने और उसके पूरे परिवार को बर्बाद करने की धमकी दी गई।READ ALSO:-बरेली में 'लव जिहाद' का मामला: आशीष बनकर आसिफ ने हिंदू लड़की को प्रेमजाल में फंसाया, फर्जी आधार कार्ड से कमरा बुक कर लूटी दलित छात्रा की आबरू
पीड़ित किसान बलबीर भिटौरा गांव का रहने वाला है। आरोप है कि फतेहगंज पश्चिमी पुलिस चौकी के प्रभारी दरोगा बलबीर सिंह, सिपाही मोहित चौधरी और सिपाही हिमांशु तोमर उसके घर पहुंचे और तलाशी के नाम पर जमकर गाली-गलौज की और घर का सारा सामान फेंक दिया। इसके बाद वे किसान बलबीर को जबरन अपने साथ ले गए और उसे एक रबड़ फैक्ट्री में बने क्वार्टर में बंधक बनाकर बेरहमी से पीटा। इसके बाद उससे 2 लाख रुपए की फिरौती की मांग की गई। किसी तरह पीड़ित किसान ने अपने घर से इंतजाम करवाकर पुलिसकर्मियों को 2 लाख रुपए दिए।
थाना फतेहगंज पश्चिमी के कस्बा चौकी इन्चार्ज द्वारा एक व्यक्ति को चौकी पर बैठाने व छोड़ने के एवज में धन की मांग करने पर जांचोपरान्त अभियोग पंजीकृत करते हुए चौकी इन्चार्ज व 02 आरक्षियों के निलम्बन की कार्यवाही कर विभागीय कार्यवाही के सम्बन्ध में #SSPBareilly की बाइट।#UPPolice pic.twitter.com/WC4bNiEjZ2
— Bareilly Police (@bareillypolice) April 4, 2025
इस बीच, किसान के परिवार वालों ने घटना की जानकारी तत्काल आईजी और एसएसपी बरेली को फोन करके दी। उन्होंने बताया कि उनके परिवार के सदस्य को पुलिस वाले पकड़कर ले गए हैं और उससे 2 लाख रुपए की मांग कर रहे हैं। उन्होंने यह भी बताया कि पुलिस वालों ने धमकी दी है कि अगर पैसे नहीं दिए तो वे किसान को स्मैक तस्करी में फंसाकर जेल भेज देंगे और उनके पूरे परिवार को बर्बाद कर देंगे।
मामले की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी अनुराग आर्य ने तुरंत सीओ हाईवे को इसकी सूचना दी और उन्हें किसान को पुलिसकर्मियों के चंगुल से छुड़ाने के लिए भेजा। सीओ हाईवे ने त्वरित कार्रवाई करते हुए किसान को पुलिस वालों के कब्जे से मुक्त कराया और फिर पूरी घटना की रिपोर्ट एसएसपी को सौंपी।
सीओ की रिपोर्ट के आधार पर एसएसपी अनुराग आर्य ने फतेहगंज पश्चिमी पुलिस चौकी के प्रभारी दरोगा बलबीर सिंह और दोनों सिपाही मोहित चौधरी और हिमांशु तोमर को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। इसके साथ ही, तीनों आरोपियों के खिलाफ फतेहगंज पश्चिमी थाने में भारतीय दंड संहिता (IPC) की धारा 333, 140(2), 127(2), 308(2), 115(2), 351(2) और 352 के तहत मुकदमा दर्ज करवाया गया है।
एसएसपी अनुराग आर्य ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि उन्हें कल शाम सूचना मिली थी कि फतेहगंज पश्चिमी चौकी के इंचार्ज ने एक व्यक्ति को अवैध रूप से हिरासत में रखा है और उसे छोड़ने के बदले पैसों की मांग कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि सूचना मिलते ही सीओ हाईवे को जांच के लिए भेजा गया था, जिन्होंने पीड़ित से संपर्क कर उसका बयान दर्ज किया। बयान के आधार पर यह पुष्टि हुई कि चौकी इंचार्ज द्वारा इस प्रकार की घटना को अंजाम दिया गया है। एसएसपी ने बताया कि तीनों पुलिसकर्मी फिलहाल फरार हैं और उन्हें पकड़ने के लिए पुलिस की टीमें गठित कर दी गई हैं। उन्होंने यह भी कहा कि जो भी पुलिसकर्मी इस प्रकार के आपराधिक कृत्यों में लिप्त पाया जाएगा, उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।
