LPG सिलेंडर Rs.25 महंगा, अब मेरठ में इस रेट पर मिलेगी घरेलू गैस, जनवरी से अब तक Rs. 190.25 का इजाफा, घटाए सिर्फ Rs.10

सरकारी तेल कंपनियों ने घरेलू गैस सिलेंडर (LPG Cylinder Price) की कीमतों में 15 दिन में दूसरी बार बढ़ोतरी कर दी है। अभी 18 अगस्त को ही कंपनियों ने घरेलू एलपीजी सिलेंडर (LPG Cylinder) के दाम 25 रुपये बढ़ाए थे,

 | 
LPG

whatsapp gif

LPG Cylinder Price Hike : सितंबर के पहले दिन ही आम आदमी (AAM AADMI) को महंगाई की तगड़ी चोट लगी है। सरकारी तेल कंपनियों ने घरेलू गैस सिलेंडर (LPG Cylinder Price) की कीमतों में 15 दिन में दूसरी बार बढ़ोतरी कर दी है। अभी 18 अगस्त को ही कंपनियों ने घरेलू एलपीजी सिलेंडर (LPG Cylinder) के दाम 25 रुपये बढ़ाए थे, अब अगस्त खत्म होते ही पहली सितंबर को तेल कंपिनयों ने फिर से सिलेंडर के दामों में 25 रुपये का इजाफा कर दिया है। यानि महज 15 दिन के भीतर ही गैर-सब्सिडी वाला घरेलू एलपीजी सिलेंडर 50 रुपये महंगा हो चुका है। वहीं कंपनियों ने  19 किलोग्राम कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम में भी 75 रुपए का इजाफा किया गया है। Read Also : क्या बंद हो गई है LPG सिलेंडर की सब्सिडी, सरकार ने दी पूरी जानकारी कब और किसे मिलेगा लाभ

 

ortho

 

कमर्शियल गैस सिलेंडर भी महंगा

तेल कंपनियों के इस फैसले के बाद मेरठ में अब गैर-सब्सिडी वाले 14.2 किलोग्राम के एलपीजी सिलेंडर का दाम बढ़कर 890 रुपये (LPG Cylinder Price In Meerut), जबकि दिल्ली में 884.50 रुपये (LPG Cylinder Price In Delhi) हो गए हैं। तेल कंपनियों ने कमर्शियल गैस सिलेंडर भी महंगा कर दिया है। इसके दाम अब बढ़कर 1693 रुपए प्रति सिलेंडर हो गए हैं। पहले मेरठ में इसका दाम 1618 रुपए था। व्यवसाइक सिलेंडर के दामों में भी गत 18 अगस्‍त को 70 रुपये का इजाफा हुआ था।  Read Also : Aadhaar Card से जुड़ी दो जरूरी सेवाएं बंद, आप पर पड़ेगा इसका सीधा असर, देखें

LPG

 

मई, जून में नहीं बढ़ाए दाम

बता दें कि जनवरी 2021 से अब तक तेल कंपनियां 7 बार घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम बढ़ा चुकी है, जबकि महज एक बार 1 अप्रैल को महज 10 रुपये कम किए थे। जनवरी से अब तक गैर सब्सिडी वाले घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में 190.25 रुपये का इजाफा हो चुका है। 1 जनवरी 2021 को LPG सिलेंडर की कीमत 694 रुपए थी। अब 1 सितंबर को सिलेंडर की कीमत 884.50 रुपए है। इस साल मई व जून में घरेलू सिलेंडर के दाम में कोई बदलाव नहीं किया गया था। Read Also : कैसे मिलेगा मुद्रा लोन? बिजनेस शुरू करने के लिए सरकार 10 लाख तक देती है, जानें इसके बारे में सबकुछ

dr vinit new

शहर 1 सितंबर 2021 का रेट रुपये प्रति सिलेंडर (राउंड फिगर में)
दिल्ली 885
मुंबई 885
कोलकाता 911
चेन्नई 901
लखनऊ 923
आगरा 898
जयपुर 889
पटना 975
इंदौर 913
अहमदाबाद 892
पुणे 888
गोरखपुर 947
भोपाल 891

स्रोत: IOCL

 

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।