Siddharth Shukla Death: कॉलेज में लड़कियों को इंप्रेस करने के लिए पिता के पर्स से पैसे चुराते थे सिद्धार्थ

एक्टर और बिग बॉस 13 के विनर सिद्धार्थ शुक्ला (SIDDHARTH SHUKLA) का गुरुवार को देहांत हो गया है। सिद्धार्थ शुक्ला टीवी जगत का एक बहुत लोकप्रिय नाम है।

 | 
Siddharth
एक्टर और बिग बॉस 13 के विनर सिद्धार्थ शुक्ला (SIDDHARTH SHUKLA) का गुरुवार को देहांत हो गया है। सिद्धार्थ शुक्ला टीवी जगत का एक बहुत लोकप्रिय नाम है। वही आज उनके निधन से हर तरफ मातम छाया है।आज सिद्धार्थ शुक्ल की मौत पर उनके फैंस काफी निराश हो गए हैं और उनकी पुरानी बातों को याद कर रहे हैं। आइये हम आपको बताते है उनकी जिंदगी के बारें में कुछ बातें।
 

 

Big Boss 14 में सुनाया था किस्सा
बता दें कि फेमस टीवी शो बिग बॉस सीजन 14 (Big Boss 14) में सिद्धार्थ शुक्ला, गौहर (Gauhar Khan) और हिना खान (Hina Khan) आए थे। जिसमे सिद्धार्थ ने अपने जीवन से जुड़ा एक किस्सा साझा किया था। सिद्धार्थ शुक्ला ने शो पर बताया था कि किस प्रकार वह लड़कियों को इंप्रेस करने के लिए अपने पिता के पर्स से पैसे चुराया करते थे। वूट पर साझा की गई एक एक्स्ट्रा मसाला क्लिप में सिद्धार्थ ये किस्सा साझा करते दिखाई दिए थे। इस क्लिप में सिद्धार्थ अपनी साथी कंटेस्टेंट हिना खान के साथ चर्चा करते भी दिखाई दिए थे।

 

मुझे नहीं लगता कि पापा गिन कर रखते होंगे

वहीं, सिद्धार्थ ने अपने कॉलेज के दिनों को याद करते हुए हिना को बताया था कि वह किस प्रकार गर्ल्स को पटाने का प्रयास किया करते थे। उन्होंने कहा था कि, "पापा का पर्स हमेशा भरा हुआ रहता था तथा वो अपने पैसे काफी सिस्टमैटिकली रखते थे। नोटों के हिसाब से। " मतलब पहले 500 के, फिर 100 के, फिर 50 के तथा फिर साइड में 100 के कुछ नोट उन्होंने डाले होते थे। सिद्धार्थ ने कहा था कि, "मैंने सोचा इतना पैसा है, उन्हें घंटा समझ में आएगा कौन सा पैसा कहां है। मुझे लगा ये बगल वाला भरा रहता है। मुझे नहीं लगता कि पापा गिन कर रखते होंगे। तो मैंने 2-3 बार उधर से पैसे निकाल लिए।' सिद्धार्थ की यह क्लिप काफी वायरल हुई थी। 

 

  • SIDDHARTH SHUKLA
  • SIDDHARTHSHUKLA
  • SIDHNAZ
  • SIDDHARTH SHUKLA DEATH NEWS
  • SIDDHARTH SHUKLA PASSED AWAY
  • SIDDHARTH SHUKLA UNTOLD STORY

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।