सिद्धार्थ शुक्ला के निधन से शोक में डूबे स्टार्स, अस्पताल पहुंची शहनाज गिल, रश्मि देसाई का हुआ बुरा हाल

सिद्धार्थ के दुखद निधन ने मनोरंजन जगत को स्तब्ध कर दिया है। सोनू सूद, मनीष मल्होत्रा, संजय कपूर, रिद्धिमा कपूर साहनी, मनोज वाजपेयी जैसे कई बॉलीवुड सितारों ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया है।

 | 
siddhart
टीवी के सबसे फिट एक्टर में से एक और बिग बॉस-13 (Big Boss 13) के विजेता सिद्धार्थ शुक्ला (Siddharth Shukla) ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया है। सिद्धार्थ शुक्ला का निधन 40 साल की उम्र में हुआ जो बहुत कम है। सिद्धार्थ शुक्ला के यूँ अचानक निधन से हर व्यक्ति सदमे में है। कोई यकीन ही नहीं कर पा रहा है कि सच में सिद्धार्थ शुक्ला ने दुनिया को अलविदा कह दिया है। आप सभी को बता दें कि सिद्धार्थ शुक्ला का निक नेम सिड था और उनका जन्म मुंबई में ही हुआ था। Read Also : एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला का हार्ट अटैक से निधन, बिग बॉस 13 के थे विनर

 

सिद्धार्थ शुक्ला का पोस्टमार्टम 3 डॉक्टर का पैनल करेगा। बताया जा रहा है पूरा पोस्टमार्टम कैमरे की निगरानी में होगी और इस समय कूपर अस्पताल (Kapoor Hospital) के बाहर पुलिस तैनात है। दरअसल पुलिस की टीम को अब सिद्धार्थ की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार है और उसके बाद ही यह पता चल सकेगा कि उन्होंने आखिर ऐसी कौन सी दवा ली थी जिसके बाद वो उठ नहीं सके। Read Also : सिद्धार्थ शुक्ला का मर्डर? फैंस ने की कूपर अस्पताल की जांच कराने की मांग, कहा- 'मौत नहीं ये हत्या है..'

 

मनोरंजन जगत स्तब्ध
सिद्धार्थ के दुखद निधन ने मनोरंजन जगत को स्तब्ध कर दिया है। सोनू सूद, मनीष मल्होत्रा, संजय कपूर, रिद्धिमा कपूर साहनी, मनोज वाजपेयी जैसे कई बॉलीवुड सितारों ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया है। सिद्धार्थ शुक्ला की सबसे अच्छी दोस्त शहनाज गिल (Shahnaz Gill) भी अस्पताल पहुँच चुकीं हैं। मिली जानकारी के तहत वह खूब फूट-फूटकर रो रहीं हैं। खबरों के अनुसार डीसीपी अभिषेक त्रिमुखे अस्पताल में मौजूद हैं और सिद्धार्थ के घर पर ओशिवारा पुलिस पहुंच चुकी है। वहीँ दूसरी तरफ मुंबई पुलिस सिद्धार्थ की मौत की वजहों की जांच करने की तैयारी कर रही है।

 

सिद्धार्थ की दिल से दिल तक की सह-कलाकार तथा बिग बॉस की साथी कटेंस्टेंट रश्मि देसाई (Rashmi Desa) ने टूटे हुए दिल वाले इमोजी को शेयर करके सोशल मीडिया पर अपना दुख जताया है। एक्ट्रेस देवोलीना भट्टाचार्जी ने भी ट्वीट किया, मैं बस सुन्न हूं… सिड क्यों?बहुत जल्द… आपकी आत्मा को शांति मिले मेरे दोस्त। #सिद्धार्थ शुक्ला”

 

बिग बॉस में हिस्सा ले चुके हिन्दुस्तानी भाऊ भी कुछ देर पहले कूपर अस्पताल पहुंचे। हिन्दुस्तानी भाऊ और सिद्धार्थ अच्छे दोस्त थे। वहीँ उनके अलावा जाने-माने निर्माता अशोक पंडित कुछ देर पहले ही सिद्धार्थ शुक्ला के अंतिम दर्शन करने के लिए कूपर अस्पताल पहुंचे हैं। इसी के साथ टीवी के जाने-माने प्रोड्यूसर विकास गुप्ता कुछ ही देर पहले सिद्दार्थ शुक्ला के घर पहुंचे हैं।

 

अभिनेता नहीं बनना चाहते थे सिद्धार्थ
आपको बता दें कि सिद्धार्थ शुक्ला अपने पीछे अपनी मां, दो बहनों को छोड़ गए हैं। सिद्धार्थ शुक्ला कभी अभिनेता बनना ही नहीं चाहते थे। वो हमेशा से अपना बिज़नेस या फिर कोई नौकरी करना चाहते थे। 2007 में उन्होंने यह कॉम्पिटिशन जीता। जिसके पश्चात् उन्हें 2008 में तुर्की में हुए सबसे बड़े मॉडलिंग शो में भेजा, तथा वह भी सिद्धार्थ ने भारत का नाम रोशन और शो जीता। 2008 में सिद्धार्थ शुक्ला को प्रथम टेलीविज़न शो 'बाबुल का आँगन छूटे ना', तत्पश्चात उन्होंने बतौर लीड एक्टर जाने पहचाने से अजनबी से आरम्भ किया। इस शो में उनकी भूमिका ऑडियंस ने बहुत पंसद किया। वर्ष 2013 में सबसे लोकप्रिय शो बालिका वधु में एंट्री की थी। जिसके पश्चात् सिद्धार्थ को बहुत फेम प्राप्त हुआ और घर घर में लोग उन्हें जानने लगे।

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।