फिल्म अभिनेत्री श्रीदेवी की साड़ियो की होगी नीलामी, जानें वजह

 | 
shree devi saree

बॉलीवुड की लेजेंडरी एक्ट्रेस श्रीदेवी (Sridevi) अब भले ही हमारे बीच ना हो लेकिन फिल्मों के जरिए वो आज भी फैंस के दिलों में जिंदा हैं। एक बार फिर एसी खबर सामने आई है जिससे श्रीदेवी की यादें ताजा होंगी। अपनी दमदार अदाकारी और डांस के लिए श्रीदेवी का नाम हमेशा याद किया जाता है। अपनी एक्टिंग और स्क्रीन प्रेजेंस से श्रीदेवी ने लाखों दिलों पर राज किया है। आज यह एक्ट्रेस इस दुनिया में नहीं है लेकिन उनकी कई फिल्में हैं, जो आज भी याद की जाती हैं।

ये है वजह जिसके कारण श्रीदेवी की साड़ी नीलाम होंगी

आने वाले 5 दिन बाद यानि की 10 अक्टूबर को श्रीदेवी की फिल्म इंग्लिश विंग्लिश 10 साल पूरे करेगी और इस दौरान श्रीदेवी के फैंस खास तोहफा देने के लिए डायरेक्टर गौरी शिंदे ने एक अनोखा प्लान बनाया है। उन्होंने श्रीदेवी की फिल्म में पहनी गई साड़ियों को नीलाम करने का फैसला किया है। मशहूर बॉलीवुड डायरेक्टर गौरी शिंदे की इंग्लिश विंग्लिश के जरिए ही श्रीदेवी ने 15 साल बाद बड़े पर्दे पर वापसी की थी। इस फिल्म में श्रीदेवी ने शशि गोडबोले का किरदार अदा किया था। इस फिल्म में उन्होंने एक ऐसी महिला का किरदार निभाया था जिसे इंग्लिस बोलने में दिक्कत होती है, लेकिन वो मजबूत इरादों की बदोलत इसमें सफलता हासिल कर लते है। ऐसे में इंडियन एक्सप्रेस की खबर के मुताबिक गौरी ने बताया है कि- मुंबई के अंधेरी इंग्लिश विंग्लिश की 10वीं सालगिरह के अवसर पर फिल्म की एक स्पेशल स्क्रीनिंग रखी जाएगी।

read more. दीपिका पादुकोण से रिश्ता खत्म कर रहे हैं अभिनेता रणवीर सिंह? रणवीर सिंह ने बताया दोनों के बीच के रिलेशनशिप का सच

नीलामी से इकठ्ठा हुआ पैसा शिक्षा के लिए काम करती NGO को दिया जाएगा

इंग्लिश विंग्लिश की 10वीं सालगिरह के अवसर पर श्रीदेवी की ओर से पहनी गईं साड़ियों को भी नीलाम किया जाएगा। इन साड़ियों की नीलामी से हासिल होना वाला पैसा लड़कियों की शिक्षा के लिए काम करने वालों एनजीओ को जाएगा। गौरी शिंदे ने कहा ‘हम 10 अक्टूबर को अंधेरी में फिल्म की स्क्रीनिंग करेंगे। लोगों से फिल्म पर बातचीत करेंगे। इस मौके पर हम फिल्म में श्रीदेवी की पहनी साड़ियां नीलाम करेंगे जिसे मैंने अब तक संभालकर रखा है’।

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।