Viral Video: बर्फ से जम चुकी नदी में डूब रही थी कार, सेल्फी लेने में जुटी रही महिला; सोशल मीडिया पर लोगों ने जमकर फटकारा,
कनाडा के ओटावा के बाहरी इलाके में एक महिला की अजीबोगरीब हरकत सामने आई है। जिसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है।
कनाडा के ओटावा के बाहरी इलाके में एक महिला की अजीबोगरीब हरकत सामने आई है। जिसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। दरअसल, जब इस महिला की कार बर्फीले पानी में डूब रही थी तो यह महिला कार के ऊपर खड़े होकर सेल्फी ले रही थी। तभी से यह महिला सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रही है। महिला की इस हरकत को देख लोग भड़क गए और महिला को फटकार लगाई।ये भी पढ़े:- ICMR's new guideline: कोरोना के इलाज को लेकर ICMR की नई गाइडलाइन, जानिए किन दवाओं पर इलाज के लिए लगा प्रतिबंध?
Listener video of a water rescue on the Rideau River in Manotick #ottnews #TheMorningRush @billcarrolltalk pic.twitter.com/81CdtxFSYX
— 580 CFRA (@CFRAOttawa) January 17, 2022
हालांकि बर्फ जमी नदी पर कार चला रही इस महिला को लोगों ने बड़ी मुश्किल से बचा लिया। बता दें कि महिला रिड्यू नदी पर कार चला रही थी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कार जब नदी के बीच पहुंची तो बर्फ की परत टूट गई और कार डूबने लगी। इसके बाद भी महिला ने वहां से भागने की कोशिश नहीं की। महिला डूबती कार के ऊपर चढ़ गई और सेल्फी लेने लगी। हालांकि आसपास के लोगों ने यह नजारा देखा तो उसकी मदद के लिए दौड़े, लेकिन फिर भी महिला सेल्फी लेती रही। हालांकि लोगों ने किसी तरह महिला की जान बचाई। घटना रविवार दोपहर की बताई जा रही है।
She captured the moment with a selfie while people hurried and worried to help her. 🤦🏼♀️ pic.twitter.com/ML6zWlSa9m
— Lynda Douglas (@MammaMitch) January 17, 2022
सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो में महिला डूबती कार के ऊपर खड़ी दिख रही है, जबकि लोग उसकी मदद के लिए दौड़ पड़े। डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबिक, वह कार में अकेली थी और पुलिस ने शाम करीब साढ़े चार बजे जवाब दिया।
विचाराधीन महिला पर एक मोटर वाहन के खतरनाक संचालन का आरोप लगाया गया था, हालांकि जमे हुए पानी पर गाड़ी चलाना यहाँ अपने आप में अवैध नहीं है।
एक ट्विटर यूजर ने महिला की डूबती कार के ऊपर सेल्फी लेते हुए एक तस्वीर साझा की और लिखा, "उसने एक सेल्फी के साथ उस पल को कैद किया, जब लोग जल्दबाजी में थे और उसकी मदद करने के लिए चिंतित थे।" इसी के साथ कई लोगों ने महिला को इतने गंभीर हादसे को लेकर लापरवाही बरतने पर फटकार लगाई। एक यूजर ने लिखा, "उन्होंने खुद को और दूसरों को जोखिम में डालते हुए जानबूझकर नदी पर गाड़ी चलाई।"