Viral Video: एक मां ने अपनी 3 साल की बच्ची को भालू के बाड़े में फेंका! दौड़ता हुआ भालू मासूम बच्ची के पास पहुंचा
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा चौंकाने वाला वीडियो उज्बेकिस्तान स्थित ताशकंद के एक चिड़ियाघर का है। रिपोर्ट के मुताबिक करीब 3 साल की एक छोटी मासूम बच्ची को उसकी मां ने भालू के बाड़े में फेंक दिया।
Jan 31, 2022, 14:00 IST
|
आपने बहुत सी प्रसिद्ध मिसाल सुनी होंगी जो की माँ की ममता के लिए काफी प्रसिद्ध हैं- जैसे की 'पूत कपूत सुने है पर न माता सुनी कुमाता!' यानी बेटे बुरे स्वभाव के हो सकते हैं लेकिन मां बच्चों का कभी बुरा नहीं कर सकती। लेकिन इन दिनों जो वीडियो वायरल हो रहा है वह एक ऐसा अपवाद दिख रहा है जो सभी को हैरान कर सकता है। वायरल वीडियो में एक मां अपने 3 साल के बच्चे को भालू के बाड़े में डालती नजर आ रही है। ये भी पढ़े:- Viral Video- Baba's Inbuilt Mask: जब एक बुजुर्ग से पूछा-बाबा आप का मास्क कहाँ है? फिर आप को जो कुछ भी दिखाई देगा आप अपना पेट पकड़ कर हंसते हंसते लोटपोट हो जायगें। देखें वीडियो
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा चौंकाने वाला वीडियो उज्बेकिस्तान स्थित ताशकंद के एक चिड़ियाघर का है। डेली स्टार की रिपोर्ट के मुताबिक करीब 3 साल की एक नन्ही बच्ची अपनी मां के साथ यहां चिड़ियाघर देखने आई थी। माँ उसे भालू दिखाने के लिए भालू के बाड़े की रेलिंग के पास खड़ी थी। इसके बाद वीडियो में साफ दिख रहा है कि महिला ने जानबूझकर बच्चे को अपने हाथों से बाड़े में फेंक दिया।
Mum throws her daughter into enclosure with live Bear in Uzbekistan's Zoo. Full details @ https://t.co/tyxI0BDlzG pic.twitter.com/7t6HNrFAbm
— OlumoRocktv (@OlumoRocktv) January 30, 2022
3 साल की बेटी को भालू के बाड़े में गिराया
लड़की के नीचे गिरते ही भालू उसकी ओर दौड़ा, लेकिन गनीमत रही कि उसने सिर्फ लड़की की गंध ली और वहां से चला गया। तब तक चिड़ियाघर के कर्मियों ने भालू को बाड़े के दूसरे हिस्से में बंद कर दिया और लड़की को बचाने के लिए वहां पहुंच गए। बच्ची को अस्पताल में भर्ती कराया गया। उसे मामूली चोटें आई हैं। इस हादसे से आसपास खड़े लोग बुरी तरह डर गये थे।
पुलिस ने बच्ची की मां को किया गिरफ्तार
रिपोर्ट्स के मुताबिक, लड़की की मां को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है और उस पर हत्या के प्रयास का आरोप लगाया गया है। अब अगर वह अदालत में दोषी पाई गई तो उसे कम से कम 15 साल की जेल होगी। चिड़ियाघर के एक प्रवक्ता ने कहा कि महिला ने जानबूझकर अपने बच्चे को भूरे भालू के बाड़े में फेंक दिया। वहां खड़े लोगों ने इस बात की गवाही भी दी और यह सीसीटीवी में भी साफ नजर आ रहा है। लोगों ने उसे काफी रोका लेकिन तब तक वह बच्ची को फेंक चुकी थी। अभी तक उसकी हरकत के पीछे के कारणों का पता नहीं चल पाया है। लोगों का कहना था कि जूजू नाम के कोकेशियान भूरे भालू ने उस महिला की तरफ तब देखा था जब वह लड़की को रेलिंग के पास ले आई थी। महिला ने जैसे ही लड़की को फेंका, वह दौड़कर लड़की के पास गया, लेकिन उसे सूंघकर वह वहां से चला गया।