"घर के सामने अपने अंडरगारमेंट्स सुखाकर मेरे पति को आकर्षित करती है पड़ोसन"; महिला की अजीब शिकायत पर पुलिस हैरत में
Updated: Sep 15, 2021, 21:40 IST
|
कई बार पुलिस के पास ऐसे मामले सामने आ जाते हैं जिसे सुनकर खुद पुलिसकर्मी सोचने पर मजबूर हो जाते हैं कि वे इस मामले में कार्रवाई करें या न करें। ऐसा ही एक हैरानी भरा मामला पुलिस के पास पहुंचा, जिसमें एक महिला ने अपनी पड़ोसन को गिरफ्तार करने की मांग की। महिला का कहना है कि उसकी पड़ोसन उसके पति को आकर्षित करने के लिए उसके घर के सामने जानपूछ कर अपने अंडरगारमेंट्स (Woman Undergarments) सुखाती है। पुलिस का कहना है कि अपने घर में अंडरगारमेंट्स (Undergarments) सुखाना कोई अपराध नहीं है, लेकिन महिला पड़ोसन को गिरफ्तार करने की जिद पर अड़ी हुई है।
उसने अंडरगार्मेंट्स उसके पति को दिखाया भी है
दरअसल यह मामला अमेरिका के पड़ोसी देश मेक्सिको का है। महिला का नाम यूविजा है। महिला ने पुलिस से शिकायत करते हुए कहा कि उसकी पड़ोसन जान-बूझकर अपने अंडरगार्मेंट्स (Ladies Underwear) अपने बगीचे में सुखाती है, ताकि उसका पति उसकी ओर आकर्षित हो सके। इतना ही नहीं महिला ने यह भी दावा किया कि कई बार उसने अंडरगार्मेंट्स उसके पति को दिखाया भी है। Read ALso : Sperm Filled Syringe : महिला को लगाया वीर्य से भरा इंजेक्शन, गुस्साए जज ने आरोपी को सुनाई 10 साल की सजा
महिला को कई बार समझाया
इस महिला का ये भी कहना है कि उसने पड़ोसन को कई बार समझाया और उसे ऐसा न करने को कहा है, लेकिन वह मानती नहीं है। महिला का कहना है कि पति भी छुट्टियों के दिन घर के आसपास ही टहलते रहते हैं, लेकिन वह उसे कुछ नहीं बोल पाती है। महिला ने पुलिस से कहा कि वह उसकी पड़ोसन को जल्द गिरफ्तार कर ले, नहीं तो उसकी वजह से उसका घर टूट जाएगा। महिला ने यह भी कहा कि जल्द से जल्द इस मामले का समाधान नहीं किया गया तो वह कोई कदम उठा लेगी।
पुलिस है परेशान
महिला की अजीबोगरीब शिकायत पर पुलिस भी परेशान है कि वो क्या करे, क्योंकि खुले में कपड़े सुखाना तो कोई अपराध नहीं है। पुलिस को समझ ही नहीं आ रहा है कि युविजा और उनकी पड़ोसन के बीच का ये मामला कैसे निपटाए। यह मामला अधिकारियों के पास भेजा गया है।
पुलिस ने दोनों महिलाओं को आमने-सामने बिठाया
रिपोर्ट में इस बात का भी जिक्र है कि पुलिस की टीम ने महिला को समझाया है कि पड़ोसन खुले में कपड़े फैलाकर कोई अपराध नहीं कर रही है। इसके अलावा पुलिस ने दोनों महिलाओं को एक साथ बैठकर अपना विवाद सुलझाने की अपील भी की है। जबकि महिला का कहना है कि पड़ोसन को गिरफ्तार किया जाए। पुलिस फिलहाल इस मामले में कुछ नहीं कर पा रही है।