लिंग की लंबाई नापने की सनक ने युवक को पहुंचाया अस्पताल, USB डालकर नाप रहा था Penis Size
लंबा लिंग हर पुरुष की चाह होती है, ऐसे में अपने लिंग के आकार को बढ़ाने (How To Increase Penis Size) और उसका साइज नापने के लिए (Ling Ki Lambai Kaise Naape) कुछ पुरुष कई प्रकार के प्रयास करते हैं
Sep 18, 2021, 12:38 IST
|
How To Measure Penis Length : पुरुषों को सर्वत्र यह चिंता रहती है कि उनका लिंग आपेक्षित आकार से छोटा (Long Penis or Small Penis) है अथवा यह अपनी प्रेमिका को संतुष्ट नहीं कर पाएगा। लंबा लिंग हर पुरुष की चाह होती है, ऐसे में अपने लिंग के आकार को बढ़ाने (How To Increase Penis Size) और उसका साइज नापने के लिए (Ling Ki Lambai Kaise Naape) कुछ पुरुष कई प्रकार के प्रयास करते हैं, लेकिन कभी कभी यह जिज्ञासा खतरनाक साबित हो सकती है। ऐसा ही ब्रिटेन के लंदन में हुआ। Read Also : How to women Masturbate with a Vagina: 37 Tips and Tricks for Solo Play
यहां अपने लिंग की लंबाई नापने (Penis Length) की सनक में एक युवक की जान मुश्किल में पड़ गई। दरअसल युवक जिस USB केबल से अपना पीनस नापने (Penis Size Map) की कोशिश कर रहा था वह यूएसबी उसके लिंग (Private Part) में अटक गई। युवक ने जब यूएसबी को खींचा तो उसके लिंग से खून आने लगा। हालत बिगड़ने पर परिजन उसे अस्पताल लेकर पहुंचे जहां डॉक्टरों ने सर्जरी कर यूएसबी निकाली। Read Also : खुद को वर्जिन दिखने के लिए लड़कियां करा रहीं hymen repair surgery, अब बैन की मांग
Measure Penis Length : लिंग से आने लगा खून
घटना ब्रिटेन के लंदन की है। 'द सन' में छपी खबर के अनुसार, युवक ने बताया कि वह जानना चाह रहा था कि उसका लिंग कितना लंबा (How Long is Penis) है। जब उसे अपने लिंग की लंबाई नापने (Long Dick) का और कोई साधन नहीं मिला तो उसने पास में पड़ी USB केबल इस्तेमाल करके उसे नापना शुरू कर दिया। धीरे-धीरे उसने यूएसबी को अपने लिंग में डाल लिया, लेकिन जब उसने यूएसबी को निकालने की कोशिश की तो वह अटक गई। जिसके बाद उसके लिंग से खून आने लगा। इसके बाद उसने मदद के लिए घरवालों को बुलाया। पैरेंट्स युवक को पहले पास के अस्पताल ले गए, लेकिन वहां से उसे University College Hospital London रेफर किया गया।Read Also : "घर के सामने अपने अंडरगारमेंट्स सुखाकर मेरे पति को आकर्षित करती है पड़ोसन"; महिला की अजीब शिकायत पर पुलिस हैरत में
Doctors को लगाना पड़ा चीरा
रिपोर्ट में डॉक्टरों के हवाले से बताया गया है कि USB केबल निकालने के लिए युवक के प्राइवेट पार्ट के पास बड़ा चीरा लगाना पड़ा। युवक को अंदरूनी कोई चोट नहीं आई है। सर्जरी के एक दिन बाद उसे अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है, लेकिन दो हफ्ते के बाद उसे स्कैनिंग के लिए आना होगा। कुछ समय तक डॉक्टर उसके हाल पर नजर रखेंगे। डॉक्टरों ने चेतावनी देते हुए कहा है कि इस तरह के प्रयोग जानलेवा भी साबित हो सकते हैं।