अफगानिस्तान में पाकिस्तान के खिलाफ सड़क पर उतरे लोगों पर तालिबान ने चलाई गोलियां, कई महिलाएं बच्चे घायल
अफगानिस्तान (Afghanistan) की राजधानी काबुल (Kabul) में पाकिस्तान विरोधी प्रदर्शनों (Anti-Pakistan Rally) ने जोर पकड़ लिया है। इस दौरान प्रदर्शन में ISI चीफ की मौत की दुआएं भी मांगी गईं।
#تازه
— Aamaj News (@AamajN) September 7, 2021
بانوی معترض در کابل: «هیچکس حق تجاوز بر پنجشیر را ندارد، نه پاکستان و نه هم طالبان. زنده باد مقاومت.»#آماج_نیوز pic.twitter.com/UnpttpsSHo
दरअसल, अफगानिस्तान में पाकिस्तान (Pakistan) के हस्तक्षेप को लेकर लोगों ने इस्लामाबाद (Islamabad) के खिलाफ नारेबाजी की। इस दौरान बड़ी संख्या में महिलाओं ने प्रदर्शन में हिस्सा लिया। वहीं, इस प्रदर्शन की वजह से तालिबान के ऊपर पाकिस्तानी दबाव देखने को मिला, जिसका नतीजा ये हुआ कि तालिबान ने प्रदर्शनकारियों पर गोलियां चला दीं। इस दौरान प्रदर्शन में ISI चीफ की मौत की दुआएं भी मांगी गईं। जैसे ही गुस्सा बढ़ा अफगान प्रदर्शनकारियों ने ‘आजादी, आजादी’ और ‘पाकिस्तान की मौत’, ‘ISI की मौत’ जैसे नारे लगाए गए। वहीं, नकाब और बुर्का पहनी हुईं महिलाओं ने काबुल की सड़कों पर उतरकर पाकिस्तान के खिलाफ नारेबाजी की। Read Also : महंगाई का एक और झटका! हिंदुस्तान यूनिलीवर ने बढ़ाए सर्फ-साबुन के दाम; LUX से लेकर Surf Excel की कीमत में हुआ इतना इजाफा
#BREAKING video - Just in
— Stand with panjshir,با پنجشیر ایستاده شوید (@savepanjshir) September 7, 2021
uprising against #Taliban continues in #kabul , Happening now
" Death death to Pakistan ,Long live #Panjshir , Long LIVE Resistance"#panjshir #StandWithPanjshir #أفغانستان #كابل #طالبان #پنجشیر #BreakingNews #BREAKING #PanjshirValley #SavePanjshir pic.twitter.com/sX3uMbxdvB
इस बीच काबुल में पाकिस्तान विरोधी रैली हुई जिसमें हजारों की संख्या में लोग उमड़े। भीड़ को तीतर-बितर करने के लिए पुलिस को गोलियां चलानी पड़ी। टोलो न्यूज के मुताबिक प्रदर्शनकारी इस दौरान हाथों पर तख्तियां लिए नारे लगा रहे थे- 'पाकिस्तान- पाकिस्तान, छोड़ दो अफगानिस्तान।' प्रदर्शनकारी काबुल के सेरेना होटल की ओर मार्च कर रहे थे, जहां पाकिस्तानी ISI चीफ रह रहे हैं। लोगों ने ‘पाकिस्तान मुर्दाबाद’ और ‘पंजशीर जिंदा रहे’ जैसे नारे लगाए गए। इस दौरान महिलाओं ने कहा, ‘किसी को भी पंजशीर में घुसपैठ करने की इजाजत नहीं है, फिर वो तालिबान हो या फिर पाकिस्तान। रेजिस्टेंस फोर्स अमर रहे।’
Freedom freedom
— Panjshir_Province (@PanjshirProvin1) September 7, 2021
Death death Pakistan
Kabul #Afghanistan pic.twitter.com/5w5omBYh7v
पंजशीर पर कब्जे का दावा
आपको बता दें कि अफगानिस्तान की सड़कों पर लगातार पाकिस्तान के खिलाफ प्रदर्शन हो रहे हैं। इससे पहले पंजशीर में भी पाक विरोधी प्रदर्शन हुए थे। वहीं तालिबान ने अपने विरोधियों के नियंत्रण वाले अफगानिस्तान के आखिरी प्रांत पंजशीर को नियंत्रण में लेने का दावा किया है। सुरक्षा कारणों से पहचान गोपनीय रखते हुए चश्मदीदों ने बताया कि हजारों की संख्या में तालिबान लड़ाकों ने पूरी रात कार्रवाई कर पंजशीर के आठ जिलों पर कब्जा कर लिया।
#تازه
— Aamaj News (@AamajN) September 7, 2021
طالبان معترضان را به گلوله بستند.#آماج_نیوز pic.twitter.com/g6cqMWPvuA
आईएसआई चीफ ने की मुल्ला बरादर से मुलाकात
Anger mounting on the streets of Kabul, people chanting "freedom" and "death to Pakistan". The demonstrators, many of them women, are in the centre of the Afghan capital #Afghanistan pic.twitter.com/Jg5RDzFsiA
— Yalda Hakim (@BBCYaldaHakim) September 7, 2021