तालिबान ने किया अफगानिस्तान के कई और जिलों पर कब्जा, तुर्की और रूस के दूतावास बंद किए गए

तालिबान ने अफगानिस्तान में कई इलाकों में कब्जा कर लिया है। इन इलाकों में स्थित तुर्की व रूस के दूतावासों को सुरक्षा के लिहाज से बंद कर दिया गया है। तजाकिस्तान ने कहा है कि हम अतिरिक्त सैनिक सीमाओं की सुरक्षा के लिए भेजे हैं। 
 | 
taliban in afganistan
तालिबान का अफगानिस्तान में आतंक जारी है। जानकारी के अनुसार तालिबान ने कई जिलों पर कब्जा कर लिया है। जिसके चलते कब्जे वाले इलाकों में स्थित तुर्की, रूस आदि देशों के दूतावासों को सुरक्षा के लिहाज से बंद कर दिया है। वहीं, ताजिकिस्तान द्वारा कहा गया है कि अफगानिस्तान से लगने वाली सीमाओं की सुरक्षा के लिए 20 हजार से ज्यादा सैनिकों को भेजा गया है। जानकारी हो कि तालिबान के कब्जे के बाद वहां मौजूद 1000 से ज्यादा अफगान सैनिक ताजिकिस्तान में भाग गए।

 

ताजिकिस्तान के राष्ट्रपति इमोमाली रखमोन ने अफगानिस्तान से लगने वाली सीमा को और मजबूत करने के लिये 20 हजार आरक्षित सैनिकों को भेजने का आदेश दिया है। तालिबान के उत्तरपूर्वी बदखशां प्रांत के अधिकतर जिलों पर कब्जे के बाद अफगान सेना का यह पलायन सामने आया है। कई जिलों ने बिना किसी संघर्ष के हथियार डाल दिए जबकि ताजिकिस्तान से लगने वाली प्रांत की उत्तरी सीमा पर अफगान नेशनल सिक्योरिटी एंड डिफेंस फोर्सेज के सैकड़ों सैनिकों ने सुरक्षा के मद्देनजर सीमा पार की। उत्तरी बल्ख प्रांत की राजधानी और अफगानिस्तान के चौथे सबसे बड़े शहर मजार-ए-शरीफ में तुर्की और रूस के वाणिज्य दूतावासों के बंद होने की खबर है।

 

ईरान ने कहा कि उसने शहर में स्थित अपने वाणिज्य दूतावास में गतिविधियों को सीमित कर दिया है। बल्ख प्रांत में भी लड़ाई की खबर है लेकिन प्रांतीय राजधानी अपेक्षाकृत शांत है। बल्ख प्रांत के प्रांतीय गवर्नर के प्रवक्ता मुनीर फरहाद ने मंगलवार को कहा कि उज्बेकिस्तान, ताजिकिस्तान, भारत और पाकिस्तान के वाणिज्य दूतावासों ने अपनी सेवाएं कम कर दी हैं। उन्होंने कहा कि तुर्की और रूस ने अपने वाणिज्य दूतावास बंद कर दिए हैं और उनके कूटनीतिज्ञ शहर छोड़कर चले गए हैं। 

 यह भी पढ़ें -  फिलीपींस में सैन्य विमान दुर्घटनाग्रस्त

ताजिक सरकार ने कहा कि अफगान सैनिकों को मानवीय आधार पर सीमा पार करने की इजाजत दी गई लेकिन ताजिक पक्ष की सीमा चौकियों पर देश के बलों का नियंत्रण है और ताजिक पक्ष की तरफ से तालिबान से कोई झड़प नहीं हो रही है। रूस ने भी सोमवार को घटनाक्रम पर चिंता जताई थी। क्रेमलिन के प्रवक्ता दिमित्री पेस्कोव ने कहा की वहां जारी लड़ाई को लेकर “चिंता बढ़ी है” लेकिन उनके देश का पूर्व गणराज्य की सहायता के लिये सैनिक भेजने की कोई योजना नहीं है। पेस्कोव ने कहा, “हम कई बार यह कह चुके हैं कि अफगानिस्तान से अमेरिकियों और उनके सहयोगियों की वापसी के बाद, इस देश में स्थितियों का घटनाक्रम बढ़ती चिंता का मामला है।” सकार को इसका समाधान करना चाहिए।

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।