शेर बहादुर देउबा 5वीं बार नेपाल के प्रधानमंत्री बने, भारत के साथ मजबूत हैं रिश्ते
शेर बहादुर देउबा नेपाल में अब तक विपक्ष में रही पार्टियों के गठबंधन की सरकार बनाएंगे। यह कदम कम्युनिस्ट पार्टी के नेता और अब तक कार्यवाहक प्रधानमंत्री की भूमिका निभा रहे केपी शर्मा ओली के लिए बड़ा झटका है।
Jul 13, 2021, 16:15 IST
|
नेपाल के राष्ट्रपति ने शेर बहादुर देउबा को देश का नया प्रधानमंत्री नियुक्त किया है। नेपाली कांग्रेस के अध्यक्ष शेर बहादुर देउबा मंगलवार शाम को पद की शपथ लेंगे। नेपाल की सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार काे आदेश दिया था कि देउबा को दो दिन के भीतर प्रधानमंत्री बनाया जाए और भंग पड़ी संसद को बहाल किया जाए। यह कदम कम्युनिस्ट पार्टी के नेता और अब तक कार्यवाहक प्रधानमंत्री की भूमिका निभा रहे केपी शर्मा ओली के लिए बड़ा झटका है।
राष्ट्रपति विद्या देवी भंडारी ने संविधान के आर्टिकल 76 (5) के मुताबिक, उनकी नियुक्ति को मंजूरी दे दी है। शेर बहादुर देउबा नेपाल में अब तक विपक्ष में रही पार्टियों के गठबंधन की सरकार बनाएंगे। इस गठबंधन में नेपाली कांग्रेस, CPN (माओवादी), CPN-UML माधव कुमार नेपाल-झालानाथ खनाल गुट, जनता समाजवादी पार्टी का उपेंद्र यादव गुट और राष्ट्रीय जनमोर्चा शामिल हैं। संवैधानिक प्रावधान के तहत प्रधानमंत्री के तौर पर नियुक्ति के बाद देउबा को 30 दिनों के अंदर सदन में विश्वास मत हासिल करना होगा।
इससे पहले शेर बहादुर देउबा 4 बार प्रधानमंत्री रह चुके हैं. इसमें पहली बार सितंबर 1995- मार्च 1997, दूसरी बार जुलाई 2001- अक्टूबर 2002, तीसरी बार जून 2004- फरवरी 2005 और चौथी बार जून 2017- फरवरी 2018 तक- प्रधानमंत्री रह चुके है।
भारत समर्थक माने जाते हैं देउबा
नेपाल में 4 बार प्रधानमंत्री रह चुके देउबा को भारत समर्थक माना जाता है। 2017 में प्रधानमंत्री बनने के बाद वे दिल्ली आकर पीएम नरेंद्र मोदी से मिले थे। देउबा भारत के साथ आर्थिक रिश्तों से लेकर मधेशियों के मामले में नरम रवैया दिखाते रहे हैं।
नेपाल में 4 बार प्रधानमंत्री रह चुके देउबा को भारत समर्थक माना जाता है। 2017 में प्रधानमंत्री बनने के बाद वे दिल्ली आकर पीएम नरेंद्र मोदी से मिले थे। देउबा भारत के साथ आर्थिक रिश्तों से लेकर मधेशियों के मामले में नरम रवैया दिखाते रहे हैं।