सऊदी एयरलाइंस के विमान में लैंडिंग के दौरान लगी आग, 297 यात्री बाल-बाल बचे, लोगों को इमरजेंसी दरवाजे से निकाला गया

सऊदी अरब के रियाद से पाकिस्तान के पेशावर जा रहे विमान में लैंड करते ही अचानक आग लग गई। इससे अफरा-तफरी मच गई। हादसे के वक्त विमान में 276 यात्री सवार थे, जिन्हें विमान के इमरजेंसी गेट से बाहर निकाला गया।
 | 
Peshawar Airport
लैंडिंग के दौरान विमान में आग लगने से 276 यात्रियों की जान खतरे में पड़ गई। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पाकिस्तान के पेशावर एयरपोर्ट पर लैंडिंग के दौरान सऊदी एयरलाइंस की फ्लाइट SV792 के टायर में गियर में दिक्कत आने की वजह से आग लग गई। आग लगने के बावजूद किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। इसके अलावा सभी क्रू मेंबर्स और यात्रियों को फ्लाइट से सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। सिविल एविएशन अथॉरिटी और फायर डिपार्टमेंट के अधिकारियों ने आग पर काबू पा लिया। आग लगने के बावजूद किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।READ ALSO:-UP : अभिनेत्री और पूर्व सांसद जयाप्रदा को रामपुर कोर्ट से बड़ी राहत, 5 साल पुराने आचार संहिता उल्‍लंघन मामले में हुई बरी

 


Emergency गेट से यात्रियों को निकाला गया
हादसे के वक्त विमान में करीब 276 यात्री सवार थे। आग लगने की सूचना मिलते ही यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। एयरपोर्ट अधिकारियों ने तुरंत बचाव दल को विमान की ओर भेजा। इसके बाद यात्रियों को विमान के इमरजेंसी गेट से बाहर निकाला गया। गनीमत रही कि हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ।

 Image

Vigilance ने बचाई जान
पेशावर के बाचा खान इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर अगर थोड़ी सी भी लापरवाही होती तो सैकड़ों यात्रियों की जान जा सकती थी। गनीमत रही कि समय रहते सभी यात्रियों को बाहर निकाल लिया गया। पाकिस्तान नागरिक उड्डयन प्राधिकरण (सीएए) के प्रवक्ता सैफुल्लाह के अनुसार, लैंडिंग गियर से धुआं निकलते ही एयर ट्रैफिक कंट्रोलर सक्रिय हो गए और पायलटों को सूचित किया तथा एयरपोर्ट की फायर ब्रिगेड और बचाव दल को भी सतर्क कर वहां भेजा गया।

 KINATIC

Inflatable Slide के जरिए यात्री बाहर निकले
पाकिस्तानी मीडिया के अनुसार, विमान में आग लगने की सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ियां तुरंत मौके पर पहुंच गईं। इससे समय रहते आग पर काबू पा लिया गया। वहीं, विमान के चालक दल में शामिल 21 लोगों ने यात्रियों को शांत किया और इमरजेंसी गेट के साथ खुलने वाली इन्फ्लेटेबल स्लाइड के जरिए एक-एक कर सभी यात्रियों को बाहर निकाला।
SONU

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।