मेट्रो में चाकूबाजी : सनकी ने यात्रियों पर किया चाकू से हमला, कोच में लगाई आग; 20 घायल
हमले के बाद सेवाओं को आंशिक रूप से निलंबित कर दिया गया। शख्स ने मेट्रो में सवार 20 से ज्यादा यात्रियों पर पहले तो चाकू से हमला किया फिर मेट्रो के कोच में आग लगा दी।
Japan Metro Attack : जापान की राजधानी टोक्यो की मेट्रो में सवार एक शख्स ने यात्रियों पर चाकू से हमला कर दिया। इस हमले में मेट्रो में सवार 20 यात्री घायल हो गए। शख्स को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। Read Also : Yamaha R15 का सस्ता वर्जन R15S जल्द होगा लॉन्च, कीमत होगी बजट में, फीचर्स होंगे शानदार
#BREAKING
— Aamaj News (@aamajnews24) October 31, 2021
At least 15 people injured after an alleged arson attack on the Tokyo metro.
One suspect has been arrested, said to be wielding a knife. Preliminary reports suggest the man poured hydrochloric acid in a carriage and set fire to it.#aamajnews #Japan pic.twitter.com/ERTqPMZO8f
मीडिया आउटलेट्स की रिपोर्ट्स के मुताबिक टोक्यो के पश्चिमी उपनगरों में कोकुर्यो स्टेशन के पास ये घटना रात 8 बजे (स्थानीय समय) के आसपास हुई। हमले के बाद सेवाओं को आंशिक रूप से निलंबित कर दिया गया। शख्स ने मेट्रो में सवार 20 से ज्यादा यात्रियों पर पहले तो चाकू से हमला किया फिर मेट्रो के कोच में आग लगा दी। रिपोर्ट्स में कहा गया है कि आरोपी ने ट्रेन में चारो तरफ लिक्विड जैसा कुछ फैला दिया था। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
Japan Metro Attack का वीडियो आया सामने
इस घटना का एक वीडियो भी पब्लिक ब्रॉडकास्टर एनएचके ने शेयर किया है। वीडियो में मेट्रो के अंदर चाकूबाजी से डरे यात्री मेट्रो में भागते नजर आ रहे हैं। वहीं एक दूसरे वीडियो में लोग मेट्रो स्टेशन पर कीयो लाइन ट्रेन से बचने के लिए खिड़कियों से चढ़ते हुए नजर आ रहे हैं।
#Breaking: 🚨Man attacks Tokyo metro with knife and Acid starts fire; at least 15 people “taken to hospital” due to the combined arson+acid+stabbing attack on the train on Kokuryō station in Chofu city in western Tokyo. #Tokyo #Stabbing #Japan pic.twitter.com/TgZrhZAWZU
— OSINT Updates 🚨 (@OsintUpdates) October 31, 2021
60 साल के शख्स की हालत गंभीर
एनएचके सहित मीडिया आउटलेट्स में कहा गया है कि 20 लोगों पर चाकू से हमला करने के बाद आरोपी ने ट्रेन में आग लगा दी। उधर क्योडो न्यूज के मुताबिक हमले में 15 लोग घायल हुए हैं। एनएचके की रिपोर्ट के मुताबिक इस हमले में कम से कम 10 लोग घायल हुए हैं। इनमें से 60 साल के एक व्यक्ति की हालत गंभीर है।
ट्रेन में मौजूद एक 20 साल के लड़के के मुताबिक पहले तो लगा कि हैलोवीन समारोहों के कारण ऐसा हो रहा है, लेकिन कुछ ही पलों में एक शख्स बड़ा सा चाकू लेकर सामने आ गया। मैं भाग्यशाली हूं कि मैंने उसे वक्त रहते देख लिया और मैं घायल नहीं हुआ।