Israel-Gaza Conflict : हमास ने दागे 1000 से ज्यादा रॉकेट, 200 को इजरायल के Iron Dome ने हवा में ही किया खत्म, देखें VIDEO

 | 

इजरायल और फिलिस्तीन के बीच आर-पार की जंग देखने को मिल रही है। दोनों तरफ से रॉकेट दागे जा रहे हैं और लोग अपनी जान गवा रहे हैं। गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार गाजा में 16 बच्चों और पांच महिलाओं सहित मरने वालों की संख्या बढ़कर 65 तक पहुंच गई। 86 बच्चों और 39 महिलाओं सहित कम से कम 365 लोग घायल हुए हैं। इजरायल की तरफ से आतंकी संगठन हमास पर निशाना साधा जा रहा है। इस संगठन ने इजरायल पर रॉकेट दागे थे। इसी बीच कुछ हैरतअंगेज वीडियोज वायरल हो रहे हैं जिसमें दिख रहा है कि कैसे इजराइल के जबरदस्त 'आयरन डोम' (Iron dome) ने मिसाइलों को हवा में ही नष्ट कर दिया।

इजरायल ने बताया कि हमास के चरमपंथियों ने सोमवार से अब तक गाजा से देश पर 1050 रॉकेट दागे हैं। इनमें से 850 इजरायल में गिरे हैं, जबकि करीब 200 को इजरायल की के डोम एयर डिफेंस सिस्टम ने नाकाम कर दिया। वहीं इजरायल ने सैकड़ों हवाई हमले में गाजा में दो टावर को ध्वस्त कर दिया हैं। माना जा रहा है कि इन टावरों में ही हमास के शीर्ष कमांडर मौजूद थे। इजरायल ने पहले चेतावनी देते हुए गोलियां चलाईं ताकि नागरिक टावर छोड़कर जा सकें लेकिन बाकी संपत्ति को काफी नुकसान पहुंचा। गाजा पर फलस्तीनी चरमपंथी गुट हमास का नियंत्रण है। दूसरी ओर हमास का कहना है कि दुश्मनों ने आवासीय टॉवर्स को निशाना बनाकर हमें उकसाया है।

Israel-Gaza Conflict : हमास ने दागे 1000 से ज्यादा रॉकेट, 200 को इजरायल के Iron Dome ने हवा में ही किया खत्म, देखें VIDEO

दरअसल, इजरायल और फिलिस्तीन के बीच ताजा संघर्ष तब शुरू हुआ जब यरुशलम की अल-अक्सा मस्जिद के पास हिंसा भड़क गई। इजरायली सुरक्षाबलों और फिलिस्तीनियों के बीच शुरू हुआ संघर्ष अब जंग में तब्दील हो चुका है। संगठन हमास के रॉकेट हमले के बाद इजरायल ने जोरदार पलटवार करते हुए हवाई हमले किए।

रॉयटर्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक, हिंसा भड़कने के बाद से गाजा पट्टी में इजरायल ने भी रॉकेट और मोर्टार दागे, इसके जवाब में जब फिलिस्तीन ने भी रॉकेट दागे तो इजराइल के 'आयरन डोम' एयर डिफेंस सिस्टम ने जोरदार पलटवार किया। इस सिस्टम ने 90 प्रतिशत मिसाइलों को हवा में ही नष्ट कर दिया।

फिलिस्तीन ने तमाम रॉकेट इजरायल के ऊपर दागे लेकिन उसका असर बेहद ही कम रहा क्योंकि अधिकांश रॉकेट को इजरायल ने हवा में ही मार गिरा दिया। उसका कारण इजराइल का अत्याधुनिक 'आयरन डोम' एयर डिफेंस सिस्टम है।

मालूम हो कि आयरन डोम को दुनिया का बेस्ट एंटी मिसाइल डिफेंस सिस्टम कहा जाता है। इसे इजरायल की सरकारी रक्षा एजेंसी राफेल एडवांस्ड डिफेंस सिस्टम्स और इजरायल एयरोस्पेस इंडस्ट्रीज द्वारा द्वारा विकसित किया गया है।

उच्च तकनीक वाला 'आयरन डोम' एक छोटी दूरी का एयर डिफेंस सिस्टम है जिसे रॉकेट, तोपखाने और मोर्टारों को नष्ट करने के लिए डिजाइन किया गया है। दिलचस्प बात ये है कि यह रक्षा प्रणाली हर मौसम में काम कर सकती है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, इजरायल ने सबसे पहले साल 2012 में इसे शामिल किया था। रडार के जरिए यह दुश्मनों के मिसाइलों और रॉकेट को पहचानता है और काफी कम समय में उसे हवा में ही नेस्तनाबूत कर देता है।

बता दें कि फिलिस्तीन और इजरायल के लगातार एक-दूसरे पर हमले जारी हैं और लोगों को अपनी जान गवानी पड़ रही है। दोनों तरफ से रॉकेट दागे जा रहे हैं। हमास के रॉकेट हमले में एक भारतीय महिला की भी मौत हो गई है। महिला का नाम सौम्या संतोष बताया गया जो पिछले सात साल से इजरायल में रह रही थीं। 

उधर हमास ने तेल अवीव, एश्केलोन औ होलोन शहर पर सोमवार से लेकर बुधवार को रॉकेट फायर किए है। इसमें से ज्यादातर रॉकेट इजराइल के मिसाइल डिफेंस सिस्टम आयरन डोम ने रोक लिए, लेकिन कई रॉकेट आबादी वाले इलाकों में गिरकर फट गए। हमास ने इजराइल पर एक हजार से ज्यादा रॉकेट दागे हैं।

हमास की तरफ से इतना बड़ा अटैक इजराइल पर कई सालों बाद हुआ है। यही कारण है कि इजरायल ने भी जोरदार पलटवार किया है। इजराइल ने उसे बहुत भारी नुकसान पहुंचाया है। इजराइल ने गाजा पट्टी में कई ऊंची इमारतों को जमींदोज कर दिया है।

इससे पहले इजरायल ने बताया था कि हमास की तरफ से लगातार भड़काने वाली कार्रवाई की जा रही है। रॉकेट हमले के जरिए मासूमों को शिकार बनाया जा रहा है और रिहायशी इलाकों में लोगों को मारने पर जोर दिया जा रहा है। इसके अलावा इजरायल भी जवाबी कार्रवाई करने में गुरेज नहीं कर रहा है।

इजरायल का कहना है कि उनकी तरफ से लगातार हवाई हमलों के जरिए ही मुंहतोड़ जवाब देने का प्रयास हो रहा है। बयान में यह भी बताया गया कि प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू की तरफ से कह दिया गया है कि वे हमास के मंसूबों को कामयाब नहीं होने देंगे और हर हमले का कड़ा जवाब देंगे।

फिलिस्तीन और इजरायल के बीच कई संघर्ष हुए हैं, लेकिन फिलहाल जितना खूनी खेल इस बार खेला जा रहा है, ये कई सालों से नहीं देखा गया। पूरी दुनिया लगातार नजर बनाए हुए है।

फिलिस्तीनी और हमास के रॉकेट्स पर इजरायल के 'आयरन डोम' ने कैसे पलटवार किया.. यहां देखें वीडियो..  

https://twitter.com/IDF/status/1392184942801653775?s=20 https://twitter.com/AviMayer/status/1392184154645798913?s=20

गाजा पर हवाई हमले से भड़का तुर्की, रूस के राष्ट्रपति पुतिन से कहा- इजरायल को सबक सिखाना जरूरी : गाजा पर हवाई हमले के बाद तुर्की ने इजरायल का अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कड़ा विरोध किया है। तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तैयप एर्दोआन ने रूस के राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन से कहा कि फलस्तीनियों के प्रति इजराइल के रवैये के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय समुदाय को उसे कड़ा एवं कुछ अलग सबक सिखाना चाहिए।

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने किया नेतन्याहू को फोन, कहा- इजराइल को अपनी रक्षा करने का हक : इजराइल की सेना और हमास के बीच जारी संघर्ष को लेकर अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन (Joe Biden) ने कहा कि इजराइल (Israel)को अपनी सुरक्षा करने का पूरा हक है। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने बुधवार रात इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से फोन पर भी बात की। बता दें, गाजा पट्टी और इजरायल के बीच 2014 के बाद सबसे ज्यादा संघर्ष छिड़ गया है। जो बाइडन ने वाइट हाउस में मीडिया से बात करते हुए कहा, 'मेरी उम्मीद है कि यह संघर्ष जल्दी ही समाप्त हो जाएगा।' इसके साथ ही उन्होंने कहा, 'इजराइल को अपनी रक्षा करने का हक है, जब आपकी सीमा में हजारों की संख्या में रॉकेट उड़कर आ रहे हों।'

बता दें कि इजराइल और हमास में छिड़े संघर्ष को समाप्त करने के लिए अमेरिका ने मिस्र और कतर में अपने राजनयिकों को भेजा है ताकि गतिरोध को समाप्त किया जा सके।

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।