सेक्स करते समय शख्स के पीनस में हुआ फ्रैक्चर, दुनियाभर में पहली बार सामने आया ऐसा केस

यह शख्स सेक्स कर रहा था तो उसके प्राइवेट पार्ट में तीन सेंटीमीटर फ्रैक्चर हो गया। ये दुनिया का पहला ऐसा मामला है जब प्राइवेट पार्ट वर्टिकली फ्रैक्चर हुआ है। डॉक्टरों का कहना है कि अब तक सामने आए सभी केसेस में ये फ्रैक्चर हॉरिजॉन्टली होता था

 | 
sexx
आमतौर पर फ्रैक्चर किसी भी इंसान की हड्डियों में होता है। यानि की जिन बॉडी पार्ट्स में हड्डियां नहीं होती हैं वहां फ्रैक्चर होने की संभावना नहीं होती है, लेकिन ब्रिटेन में एक ऐसा मामला सामने आया है जिसे जानकर डॉक्टर भी हैरान हैं। ये केस एक शख्स के प्राइवेट पार्ट से जुड़ा है, जिसे लेकर डॉक्टर्स भी हैरान-परेशान हैं। दरअसल शारीरिक संबंध बनाने के दौरान इस व्यक्ति का प्राइवेट पार्ट फ्रैक्चर हो गया। 

 

बताया जा रहा है कि जब यह शख्स सेक्स कर रहा था तो उसके प्राइवेट पार्ट में तीन सेंटीमीटर फ्रैक्चर हो गया। ये दुनिया का पहला ऐसा मामला है जब प्राइवेट पार्ट वर्टिकली फ्रैक्चर हुआ है। डॉक्टरों का कहना है कि अब तक सामने आए सभी केसेस में ये फ्रैक्चर हॉरिजॉन्टली होता था, लेकिन पहली बार वर्टिकल फ्रैक्चर का मामला सामने आया है। इस शख्स का केस ब्रिटिश मेडिकल जर्नल में छपा है।

 

डॉक्टरों ने कहा कि शख्स का लिंग "अपने साथी के पेरिनेम (गुदा और जननांगों के बीच का क्षेत्र) में फंस गया। इस दौरान उसका इरेक्शन (लिंग का सख्त रहना) भी खत्म नहीं हुआ, जबकि इस तरह के मामलों में इरेक्शन आमतौर पर लगभग खत्म हो जाता है। 

 

sexx

 

फ्रैक्चर के दौरान कोई क्रैक साउंड नहीं सुनाई दिया
इस शख्स के tunica albuginea में समस्या देखने को मिली है। ये इरेक्टाइल टिशू के पास एक प्रोटेक्टिव लेयर होती है, जो इस हिस्से में ब्लड पहुंचाती है। इस मामले में यूरोलॉजिस्ट्स का कहना है कि प्राइवेट पार्ट फ्रैक्चर के 88 प्रतिशत मामले सेक्स के दौरान होते हैं। सोने के दौरान एक खास पोजीशन की वजह से भी प्राइवेट पार्ट ब्रेक होने के चांस होते हैं।

 

आमतौर पर हॉरिजॉन्टल फ्रैक्चर के केस में क्रैक की आवाज होती है, लेकिन इस मरीज के केस में ऐसा नहीं था। उसे फ्रैक्चर के दौरान कोई आवाज या क्रैक साउंड नहीं सुनाई दिया था। हालांकि इंजरी के बाद 40 साल के इस शख्स के प्राइवेट पार्ट में सूजन आ गई थी। 6 महीने इलाज चलने के बाद ये शख्स सेक्सुअली भी नॉर्मल हो गया है। डॉक्टर्स का कहना है कि प्राइवेट पार्ट में फ्रैक्चर होने के मामले सबसे ज्यादा उन पुरुषों में आते हैं जो जिनकी उम्र चालीस से पचास के बीच में होती है।

 

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।