Credit Card पर मिलने वाले Rewards से शख्स ने कमा लिए 2 करोड़ 17 लाख

 | 

अमेरिका के एक भौतिक विज्ञानी ने क्रेडिट कार्ड रिवार्ड (Credit Card Rewards) से 2 करोड़ 17 लाख रुपये कमा लिए। कोस्टाटीन अनीकेव नाम का यह शख्स पहले क्रेडिट कार्ड से बड़ी संख्या में गिफ्ट कार्ड (Gift Card) खरीदता, फिर उसे कैश करा लेते। इस पैसे को वे अपने बैंक अकाउंट में जमा कर देते, फिर क्रेडिट कार्ड का बिल चुका देते। इस दौरान जो रिवार्ड्स मिलते, वह उनकी कमाई हो जाती। वे 2009 से वे ऐसा करते आ रहे थे।

हर खरीदारी पर बना लेते मुनाफा

रिपोर्ट के मुताबिक 500 डॉलर के गिफ्ट कार्ड की खरीदारी पर अनीकेव को 5 फीसदी के हिसाब से 25 डॉलर रिवार्ड मिलते। गिफ्ट कार्ड की फीस और उसे कैश में बदलने के लिए उन्हें 6 डॉलर खर्च करने पड़ते थे। इस हिसाब से उन्हें प्रत्येक खरीदारी पर 19 डॉलर का मुनाफा हो जाता था।

Credit Card पर मिलने वाले Rewards से शख्स ने कमा लिए 2 करोड़ 17 लाख

रिपोर्ट के मुताबिक ऐसे करते-करते अनीकेव ने तीन लाख डॉलर (करीब दो करोड़ सत्रह लाख रुरुपये) की कमाई कर डाली। इसी दौरान उनकी आमदनी में बढ़ोतरी होते देख किसी ने इसकी सूचना अमेरिका के टैक्स विभाग को दे दी, विभाग ने खुफिया जांच के बाद आय से अधिक संपत्ति को लेकर उन्हें नोटिस भेज दिया।

कोर्ट में पहुंचा मामला

इसके बाद मामला कोर्ट पहुंच गया, वहां पर अनीकेव ने अनोखे ढंग से अपने मामले की पैरवी की। वे एक टब में गिफ्ट कार्ड्स भरकर कोर्ट पहुंचे थे। उन्होंने कहा कि वे कोई कमाई नहीं कर रहे हैं। ये तो क्रेडिट कार्ड कंपनियों की ओर से दिए जा रहे डिस्काउंट हैं, इन पर टैक्स नहीं लग सकता।

दोनों पक्षो की दलील सुनने के बाद कोर्ट ने कहा कि गिफ्ट कार्ड प्रॉपर्टी की तरह हैं और इसे खरीदने पर जो रिवार्ड्स (Credit Card Rewards) मिलते हैं, उस पर टैक्स नहीं लगेगा। जज के मुताबिक, इस केस में रिवार्ड्स डिस्काउंट हुआ, लेकिन अगर गिफ्ट कार्ड को फिर से कैश में बदला जाता है तो यह लाभ के लिए अपनी संपत्ति को फिर से बेचना हुआ। ऐसे में उस पर टैक्स लगेगा।

जज ने फैसला दिया कि उन्हें इस आमदनी पर इनकम टैक्स देना होगा। कोर्ट के इस फैसले के बाद अब इनकम टैक्स विभाग अनीकेव से टैक्स वसूल वसूलने के लिए हिसाब-किताब लगाने में जुटा है।

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।