कोरोना के डेल्टा वेरिएंट का कहर, पूरा शहर सील, सभी पब्लिक प्लेस और हाईवे भी बंद, कई राज्यों में पाबंदी

Delta Plus Variant in China: कोरोना के डेल्टा वेरिएंट के नए मरीज मिलने के बाद चीन में फुजियान प्रांत के पुतियान (Putian) शहर को पूरी तरह सील कर दिया है

 | 
china

whatsapp gif

 Delta Plus Variant in China: कोरोना के डेल्टा वेरिएंट के नए मरीज मिलने के बाद चीन में एक बार फिर से पाबंदी लग गई है। यहां फुजियान प्रांत के पुतियान (Putian) शहर को पूरी तरह सील कर दिया है। यहां पब्लिक प्लेस पर भी लोगों के आने पर पाबंदी लगा दी गई है। इसके अलावा सिनेमाघर, जिम और हाईवे भी बंद कर दिए हैं। इस शहर के लोगों को शहर न छोड़ने और घर पर ही रहने की हिदायत दी गई है। 

 

Vikka

तेजी से फैल रहा है डेल्टा वेरिएंट

दरअसल चीन के दक्षिण-पूर्वोत्तर प्रांत फुजियान (Fujian) में  कोविड-19 संक्रमण का डेल्टा वेरिएंट तेजी से फैल रहा है। राज्य के पुतियान शहर में कोरोना की स्थिति गंभीर और जटिल है और संभव है कि यहां लोगों के बीच कोरोना संक्रमण के और नए मामले मिलें। इसकी वजह से फौरन संक्रमण को रोकने के लिए यात्रा पर रोक लगाने के साथ ही अन्य कदम उठाए गए हैं। नेशनल हेल्थ कमीशन (The National Health Commission) ने कहा कि 13 सितंबर को नए स्थानीय ट्रांसमिशन के 59 नए मामले सामने आए हैं, जबकि एक दिन पहले इसके 22 मामले आए थे।  यानि यहां दोगुने से भी ज्यादा नए मामले सामने आए हैं।  Read Also : दिल्ली पुलिस ने 6 आतंकवादियों को किया गिरफ्तार! पाकिस्तान में ली थी ट्रेनिंग

 

devanant hospital

नेशनल हेल्थ अथॉरिटी ने एक एक्सपर्ट टीम भेजी

पुतियान शहर की आबादी 3.2 मिलियन है। यहां कोरोना के संक्रमण के खतरे के बीच चीन की नेशनल हेल्थ अथॉरिटी ने एक एक्सपर्ट टीम भेजी है। यहां कुछ स्कूलों में ऑफलाइन पढ़ाई भी रोक दी गई है। चीन के नेशनल हेल्थ कमीशन के मुताबिक 10 से 12 सितंबर के बीच फुजिया में कोरोना के 43 नए मामले सामने आए हैं जिसमें से 35 पुतियान से मिले हैं। इसके अलावा पुतियान में 10 सितंबर से 32 गैर लक्षण वाले मामले भी सामने आए हैं। हालांकि चीन गैर लक्षण वाले मामलों को पुष्ट मामलों में तब तक नहीं गिनता है जब तक संक्रमित में बुखार व अन्य क्लीनिकल लक्षण ना हों। read also : महाराष्ट्र: अमरावती की वर्धा नदी में नाव पलटी, एक ही परिवार के 11 लोगों की मौत, 8 लापता

 

1 अक्टूबर से साप्ताहिक नेशनल हॉलीडे

फ़ुज़ियान में कोरोना का प्रकोप 32 लाख के शहर पुतियन (Putian) में शुरू हुआ, जिसमें पहला मामला 10 सितंबर को दर्ज किया गया था। फुजियान प्रांत एक तरफ उत्तर में झेजियांग और दक्षिण में ग्वांगडोंग से घिरा हुआ है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक फुजियान के तीन शहरों में बीते चार दिनों में 102 कम्युनिटी संक्रमण के मामले सामने आए हैं। इसमें 50 लाख की आबादी वाला शहर जियामेन भी शामिल है। चिंता की बात यह है कि चीन में 1 अक्टूबर से साप्ताहिक नेशनल हॉलीडे शुरू हो रहा है। ऐसे में शहर सील हो जाने से पर्यटन, हॉस्पीटलिटी और परिवहन क्षेत्रों पर बुरा असर पड़ेगा। इससे पहले जुलाई-अगस्त में भी कोरोना महामारी ने पर्यटन, हॉस्पीटलिटी और परिवहन क्षेत्रों को बुरी तरह से प्रभावित किया था।

जियामी समेत अन्य राज्यों में भी कई पाबंदियां लगी

उधर ज़ियामी प्रांत में भी कोरोना के नए मामले तेजी से सामने आ रहे हैं। यहां के जियानयू में 85 ममाले दर्ज किए गए, इनमें से 28 प्राथमिक विद्यालय के छात्र थे और 8 किंडरगार्टन के बच्चे थे। ऐसे में खतरे को देखते हुए यहां के लोगों के भी शहर छोड़ने पर पाबंदी लगा दी गई है। इसके अलावा मध्य शरद ऋतु सामरोह भी रद्द करने की तैयारी की जा रही है। इसके साथ ही टियांजिन 2022 स्केटिंग चैंपियनशिप की मेजबानी भी हटा ली गई है। वहीं जियामी के पड़ोसी ग्वांगडोंग प्रांत के कई हवाई अड्डों पर -झुहाई, शेनझेन और ग्वांगझू पर भी अलर्ट जारी किया गया है। लोगों की कोविड जांच के बाद ही उन्हें जाने दिया जा रहा है। कोरोना के खतरे को देखते हुए चीन में लगने वाले कैंटन फेयर की अवधि भी 20 दिन से घटाकर पांच दिन कर दी गई है। 

 

ortho

जियांग्सू में कोरोना आउटब्रेक देखा गया था

12 सितंबर तक चीन में कुल 95,248 कोरोना मामले सामने आए थे जबकि 4,636 लोगों की मौत हो गई थी। चीन में आखिरी बार जियांग्सू में कोरोना आउटब्रेक देखा गया था जो हाल ही में दो सप्ताह पहले खत्म हुआ है। अब यहां नए मामले नहीं है, जियांग्सू में एक महीने तक पिछले कोरोना आउट ब्रेक का कहर जारी था। स्थानीय स्वास्थ्य अधिकारी का कहना है कि पुतियान में सामने आए मामलों की जांच में पता चला है कि ये लोग तेजी से फैलने वाले डेल्टा वैरिएंट के चपेट में आए हैं।

 

रूसी राष्ट्रपति पुतिन सेल्फ आइसोलेट हुए

एपी के अनुसार, रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के नजदीक रहने वाले लोगों में कोरोना का मरीज मिलने के बाद वह सेल्फ आइसोलेट हो गए हैं। पुतिन को कोरोना की वैक्सीन के दोनों डोज लग चुके हैं। उन्होंने अप्रैल में स्पूतनिक वी का टीका लगवाया था। क्रेमलिन प्रवक्ता ने बताया कि पुतिन पूरी तरह स्वस्थ हैं।


 

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।