चीन की बत्ती गुल, पानी गर्म करने से लेकर ज्यादा पावर वाले गैजेट्स चलाने पर रोक; दुनियाभर पर मंडराया संकट

China Power Crisis News: चीन में बिजली आपूर्ति का संकट गहरा गया है इस वजह से घरों की बिजली काटी जा रही है और फैक्ट्री को उत्पादन कटौती के लिए मजबूर होना पड़ रहा है।

 | 
Electricity
Electricity crisis in China: चीन में बिजली संकट (Power Crisis in China) गहरा गया है। कई राज्यों में लोगों को ना सिर्फ लोगों को अंधेर में रात काटनी पड़ रही है, बल्कि किल्लत इतनी बढ़ गई है कि बिजली संकट के कारण कई बड़ी कंपनियों की फैक्ट्रियों में काम रुक गया है। लोगों से घरों में पानी गर्म करने से लेकर ज्यादा पॉवर वाले गैजेट्स का इस्तेमाल करने से मना कर दिया गया है। कई मॉल व दुकानें भी बंद हो चुकी हैं। ऐसे में लोग अब अंधेरे में जीवन यापन करने को मजबूर हो गए हैं। चीन के इस बिजली संकट का असर अलगे साल तक रहने की आशंका जताई जा रही है, जिसके चलते आने वाले दिनों में आर्थिक संकट पैदा हो सकता है। भारत में कार, टीवी, मोबाइल और अन्य स्मार्ट गैजेट खरीदने वाले ग्राहकों को इस वजह से परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।

 

कोयला सप्लाई के कारण खड़ी हुई समस्या

चीन में यह संकट मैन्युफैक्चर्स की बढ़ती डिमांड के बीच बाधित हुई कोयला सप्लाई के कारण खड़ा हो गया है। दरअसल, चीन में कुछ बंदरगाह लंबे समय से बंद थे। ऐसे में मांग के अनुरूप कोयले की सप्लाई नहीं हो पाई। यह सप्लाई अभी भी बाधित है और कोयला मंगाने के लिए बंदरगाहों पर लंबी वेटिंग चल रही है। ऐसे में चांगचुन, झेझियांग जैसे कई इलाकों में सरकार ने बिजली काटने की घोषणा कर दी है। यहां कई मॉल, दुकानें बंद हो गई हैं और फैक्ट्रियों में काम रोकना पड़ गया है। चीन जून में भी इसी तरह की बिजली संकट से जूझ रहा था, लेकिन अब भयावह संकट के कारण स्थिति बदतर होती जा रही है।

 

उत्तरी चीन के कई प्रांतों में बिजली की भारी किल्लत है। ट्रैफिक लाइट तक बंद हो जाने की वजह से सड़कों पर अफरा-तफरी का नजारा दिखता है। गुआनदोंग एक औद्योगिक केंद्र हैं। यहां लोगों को घरों में प्राकृतिक रोशनी का इस्तेमाल और एसी का इस्तेमाल कम करने की सलाह दी गई है। यहां फैक्ट्रियों में पहले से ही बिजली कटौती हो रही है। Read Also : पादरी का आदेश : चर्च में अंडरवियर न पहनकर आएं महिलाएं, नहीं तो God हो जाएंगे नाराज; जानें क्या है सच

 

दुनिया भर पर पड़ेगा असर (Mobile crisis in India)

पिछले कुछ सालों में चीन दुनिया भर की फैक्ट्री के लिए कच्चे माल के बड़े आपूर्तिकर्ता के रूप में विकसित हुआ है। दुनिया भर में इलेक्ट्रॉनिक्स, दवा, प्लास्टिक, कार, ऑटोमोबाइल्स व अन्य इलेक्ट्रानिक गैजेट्स और अन्य फैक्ट्रियों के लिए जरूरी सामान की आपूर्ति करने के मामले में चीन दुनिया का अग्रणी देश है। चीन के मौजूदा बिजली संकट के लंबा खिंचने की वजह से दुनिया भर की फैक्ट्रियों में काम प्रभावित हो सकता है। बिजली संकट के चलते यहां एप्पल, टेस्ला जैसी कंपनियों में भी काम बंद हो गया है। इससे ग्लोबल इकोनामी के संकट में आने और रोजगार एवं अर्थव्यवस्था पर काफी असर पड़ने की आशंका है।

 

बता दें, नए साल और क्रिसमस के मौके पर कई लोग नया मोबाइल फोन या इलेक्ट्रॉनिक आइटम खरीदते हैं। माना जा रहा है कि प्रोडक्शन ठप होने के कारण मोबाइल फोन और इलेक्ट्रॉनिक आइटमों के पार्ट्स की सप्लाई बाधित होगी, जिसका व्यापक असर एशिया व अन्य पश्चिमी देशों पर पड़ेगा। इसके अलावा वैश्विक बाजार में कपड़ों, खिलौनों व मशीनों के पुर्जों की सप्लाई पर भी असर पड़ सकता है।

 

महंगे हो सकते हैं स्मार्टफोन

चीन में बिजली कमी का असर पड़ोसी देश खासकर भारत में भी महसूस किया जा सकता है। दरअसल चीन का भारत के स्मार्टफोन प्रोडक्शन में बड़ा योगदान है। बिजली गुल होने से चीन में स्मार्टफोन पार्ट्स की मैन्युफैक्चरिंग प्रभावित हुई है। ऐसे में आने वाले दिनों में भारत समेत दुनियाभर में स्मार्टफोन मैन्युफैक्चरिंग प्रभावित हो सकती है। साथ ही पार्ट्स की डिमांड में इजाफा देखा जा सकता है। ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि स्मार्टफोन की कीमत में बढ़ोतरी हो सकती है।

 

सर्दियों में भारी संकट

चीन के पूर्वोत्तर इलाकों में भयानक सर्दी पड़ती है। इससे बचने के लिए लोग गीजर, रूम हीटर व अन्य तरह के गैजेट्स का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन बिजली संकट के चलते उनसे ज्यादा पॉवर के प्रोडक्ट्स प्रयोग करने से मना कर दिया गया है। ऐसे में सर्दियों में भारी संकट पैदा हो सकता है। रिपोर्ट्स की मानें तो सरकार सर्दियों में बिजली की व्यवस्था करने के प्रयास में है, जिससे लेागों को परेशानी न हो। 

 

अलगे साल तक रहेगा संकट

चीन में बिजली संकट इतना गहरा हो गया है कि इसका असर अलगे साल तक रहने की आशंका है। कोयला सप्लाई बाधित होने से आर्थिक रूप से भी सरकार के सामने संकट खड़ा हो रहा है। विशेषज्ञों का कहना है कि ज्यादा पॉवर कट से आर्थिक बिजलीघरों पर असर पड़ेगा, जिसके चलते आने वाले दिनों में आर्थिक संकट पैदा हो सकता है। 

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।