पाकिस्तान में बस में ब्लास्ट, चीनी इंजीनियर्स सहित 10 की मौत, 39 घायल

पाकिस्तान में एक बस में ब्लॉस्ट हुआ है। जिसमें चीनी इंजीनियर्स सहित 10 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, 39 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं। घटना के समय बस दासू बांध निर्माण स्थल पर जा रही थी। 
 | 
bomb blast at Pakistan bus
पाकिस्‍तान  में एक बस में ब्लास्ट हो गया। भीषण बम धमाके में कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई है। जानकारी के अनुसार बस में कई चीनी इंजीनियर्स भी सवार थे।  पाकिस्तानी मीडिया में आई रिपोर्ट्स के मुताबिक, चीनी नागरिकों से भरी बस को सड़क के किनारे छिपाए गए बम से उड़ा दिया गया। हमले में घायल हुए 39 लोगों में से कई लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है, और कहा जा रहा है कि मृतकों का आंकड़ा बढ़ सकता है।

 

पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, चीनी इंजीनियर्स और अन्य कामगारों से भरी इस को दासू बांध के निर्माण स्‍थल (Dasu Dam construction site) पर ले जाया जा रहा था। इस घटना में पाकिस्‍तानी सेना के कुछ जवानों की भी मौत की खबर है जो चीनी नागरिकों की सुरक्षा में तैनात थे। हमले में घायल हुए सभी लोगों का स्थानीय अस्पताल में इलाज जल रहा है। एक वरिष्‍ठ अधिकारी ने बताया, 'ऊपरी कोहिस्‍तान में चीन के इंजीनियरों को ले जा रही बस में ब्लास्ट हुआ है। इस हमले में कई लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है।' चीन की सरकारी समाचार एजेंसी शिन्‍हुआ ने बताया कि हमले में कम से कम 10 लोग मारे गए हैं, जबकि 39 घायल हुए हैं।

pakistan bomb blast

 चीनी नागरिकों के अलावा सुरक्षाकर्मी भी थे सवार

 

कोहिस्‍तान के डिप्टी कमिश्‍नर आरिफ खान ने घटना के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि यह हमला सुबह करीब 7:30 बजे हुआ है। उन्‍होंने कहा कि सभी चीनी कर्मचारियों को पनबिजली परियोजना के पास बस से ले जाया जा रहा था। खान ने कहा कि इस बस चीनी इंजीनियर्स के अलावा कई सुरक्षाकर्मी और मजदूर भी सवार थे। उन्होंने बताया कि घटनास्थल पर राहत एवं बचाव का कार्य जारी है। उन्होंने बताया कि कि विस्फोट की तीव्रता का पता लगाने और इसके बारे में और जानने के लिए जांच की जा रही है।

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।