Banana Video : 3 किलो का केला? दुनिया की सबसे बड़ी केले की प्रजाति (Banana Species) का वीडियो हुआ वायरल

Banana Video: सोशल मीडिया पर वायरल हुए दुनिया के सबसे बड़े केले के वीडियो को देखकर लोग अचंभित हैं। बता दें कि इस प्रजाति के एक केले का वजन 3 किलो तक होता है।
 | 
BANANA
सबसे बड़े आकार के केले का वीडियो: केला सबसे पौष्टिक फलों में से एक है। विशेषज्ञों का कहना है कि इस 'सुपरफूड' के सेवन से आपकी आंखें, फेफड़े, त्वचा और दिल बिल्कुल जवान रहते हैं। केला पोटैशियम से भी भरपूर होता है, जो पाचन के लिए बहुत फायदेमंद होता है। वैसे एक केले का वजन कितना होगा। अधिकतम दो सौ ग्राम। लेकिन क्या आपने कभी 3 किलो का केला खाया है। नहीं खाया तो अब देखिए दुनिया के सबसे बड़े और भारी केले का वीडियो। जिसने नेटिज़न्स को हैरान कर दिया है।Read Also:-मेरठ: कुट्टू के आटे से बना खाना खाने से परिवार के 4 लोगो हालत बिगड़ी, बच्चे समेत अस्पताल में भर्ती, दुकानदार पुलिस की हिरासत में

 

बता दें कि इंडोनेशिया में पापुआ न्यू गिनी द्वीप है, जहां दुनिया के सबसे बड़े केले उगाए जाते हैं। आपको जानकर हैरानी होगी कि केले का यह पेड़ एक नारियल के पेड़ जितना लंबा है, जबकि हर केले का वजन करीब तीन किलो है। वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक युवक और एक महिला इस विशालकाय केले का मजा ले रहे हैं। वीडियो में आगे युवक दिखाता है कि केला उसकी हथेली से उसकी कोहनी जितना बड़ा है।

 


इस वीडियो को 1997 बैच के IRAS अनंत रूपनगुडी ने ट्विटर पर शेयर किया है। वर्तमान में वह चेन्नई के चोलापुरम रेलवे स्टेशन पर तैनात हैं। 38 सेकेंड की इस वीडियो क्लिप ने सभी को सोचने पर मजबूर कर दिया है। 

 price

केले का वीडियो देख लोग दंग रह गए
खबर लिखे जाने तक वीडियो पर 90 हजार से ज्यादा व्यूज और दो हजार से ज्यादा लाइक आ चुके हैं, जबकि दर्जनों लोग कमेंट कर चुके हैं। यूजर्स हैरानी जताते हुए कमेंट कर रहे हैं कि उन्होंने अपनी जिंदगी में पहली बार इतना बड़ा केला देखा है।
sonu

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।