एक शख्स ने सिगरेट पीने के बाद जैसे ही नाले में फेंका, हुआ तेज धमाका, दिल दहला देने वाला वीडियो हुआ वायरल....

दरअसल, एक व्यक्ति सिगरेट पीने के बाद उसे बुझाने के लिए उसे नाले में फेंक देता है, लेकिन उसे क्या पता था कि यह उसके लिए जानलेवा बन जाएगा। वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक शख्स सिगरेट पीता हुआ आता है और बची हुई सिगरेट को ढके हुए नाले के छोटे से गड्ढे में फेंक देता है, लेकिन जैसे ही सिगरेट नाले में जाती है तेज धमाका होता है। गनीमत यह रही कि व्यक्ति की जान तो बच जाती है, लेकिन वह गंभीर रूप से घायल जरूर हो जाता है। उस को धमाके के बाद अपने शरीर को घसीटते हुए देखा जा सकता है। हालांकि यह वीडियो कुछ साल पहले का है, लेकिन अब यह सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा है।
Man throws a cigarette down sewer and causes an explosion 😳 pic.twitter.com/qgWHvl5gZy
— Crazy Clips (@crazyclipsonly) May 6, 2023
अगर आप भी कहीं सिगरेट पीने के बाद फेंक देते हैं तो सावधान हो जाइए, क्योंकि आपके साथ भी ऐसा हादसा हो सकता है। दिल दहला देने वाले इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर @crazyclipsonly नाम की आईडी से शेयर किया गया है।
