तालिबान सरकार में दो दर्जन से अधिक मंत्री और अधिकारियों की नियुक्ति, देखें लिस्ट में हैं किस-किस के नाम

तालिबान (Taliban) के प्रवक्ता जबीहुल्ला मुजाहिद (Zabihullah Mujahid) के मुताबिक मुल्ला हैबतुल्ला अखुंदजादा (Mullah Haibatullah Akhundzada) के आदेश के बाद नियुक्तियां की गई हैं। 

 | 
Islamic Emirate of Afghanistan
तालिबान (Taliban) के कब्जे वाले इस्लामिक अमीरात ऑफ अफगानिस्तान (Islamic Emirate of Afghanistan) में तालिबान की सरकार (Taliban Goverment) ने अपनी कैबिनेट का विस्तार करते हुए मंत्रियों और उप मंत्रियों की घोषणा की है। इसके साथ ही दो दर्जन से ज्यादा हाई लेवल अधिकारियों के नामों की घोषणा भी की गई। Read Also : शानदार ऑफर! शराब की खरीदी पर यहां मिल रहा 10% डिस्काउंट, कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज लगी होनी जरूरी

 

तालिबान के प्रवक्ता जबीहुल्ला मुजाहिद (Zabihullah Mujahid) के मुताबिक तालिबान के सर्वोच्च नेता मुल्ला हैबतुल्ला अखुंदजादा (Mullah Haibatullah Akhundzada) के आदेश के बाद नियुक्तियां की गई हैं। मुजाहिद द्वारा जारी एक सूची के अनुसार, 25 अन्य को उप मंत्री, कॉर्प्स कमांडर और स्वतंत्र विभागों के प्रमुख के रूप में नियुक्त किया गया है। Read Also : इस सर्दी कोरोना से होंगी 22 लाख मौत! यूरोप में तेजी से बढ़ रहे संक्रमण को देखते हुए WHO ने दी चेतावनी

 

तालिबानी सरकार में नियुक्त नए मंत्रियों और अधिकारियों की सूची…

  1. मौलवी शहाबुद्दीन देलावर- माइन्स और पेट्रोलियम कार्यवाहक मंत्री
  2. हाजी मुल्ला मोहम्मद एसा अखुंद- माइन्स और पेट्रोलियम उप मंत्री
  3. मुल्ला मोहम्मद अब्बास अखुंद- आपदा प्रबंधन कार्यवाहक मंत्री
  4. मौलवी शरफुद्दीन- आपदा प्रबंधन उप मंत्री
  5. मौलवी इनायतुल्ला- आपदा प्रबंधन उप मंत्री
  6. मौलवी हमदुल्ला जाहिद- खरीद निदेशक (प्रोक्योरमेंट, डायरेक्टर)
  7. शेख अब्दुल रहीम- खरीद उप निदेशक (प्रोक्योरमेंट, डिप्टी डायरेक्टर)
  8. मौलवी कुद्रतुल्लाह जमाल- सुप्रीम ऑडिट ऑफिस प्रमुख
  9. मौलवी एजातुल्लाह- सुप्रीम ऑडिट ऑफिस (उप प्रमुख)
  10. मौलवी मोहम्मद युसेफ मस्तरी- जेलों के कार्यवाहक निदेशक (एक्टिंग डायरेक्टर, जेल)
  11. मुल्ला हबीबुल्लाह फाजली- जेलों के उप निदेशक (डिप्टी डायरेक्टर, जेल)
  12. मौलवी केरामातुल्लाह अखुंदजादा- प्रशासनिक सुधार और सिविल सेवा आयोग प्रमुख
  13. मौलवी अहमद ताहा- सीमा और आदिवासी मामलों के उप मंत्री
  14. मौलवी गुल जरीन- सीमा और जनजातीय मामलों के मंत्रालय में कोच्चि मामलों के प्रमुख
  15. शेख मौलवी अब्दुल हकीम- शहीद और विकलांग मामलों के उप मंत्री
  16. मौलवी सईद अहमद शाहिदखेल- उप शिक्षा मंत्री (डिप्टी मिनिस्टर, एजुकेशन)
  17. मौलवी अब्दुल रहमान हलीम- ग्रामीण पुनर्वास एवं विकास उप मंत्री
  18. मौलवी अतीकुल्लाह अजीजी- सूचना और संस्कृति मंत्रालय में वित्त और प्रशासन के उप मंत्री
  19. मुल्ला फैजुल्लाह अखुंद- सूचना और संस्कृति मंत्रालय में युवा मामलों के उप मंत्री
  20. मौलवी सैफुद्दीन तैयब- संचार उप मंत्री
  21. मौलवी फतउल्लाह मंसूर- कंधार हवाई अड्डे के प्रमुख
  22. मोहम्मद इस्माइल- सैन्य न्यायालय के कार्यकारी कमांडर
  23. मौलवी एस्मातुल्लाह आसिम- रेड क्रॉस के उप प्रमुख
  24. मौलवी रहीमुल्ला महमूद- कांधार में अल-बदर कॉर्प्स के डिप्टी कमांडर
  25. मौलवी अब्दुल समद- हेलमंड में आजम कोर्प्स के डिप्टी कमांडर
  26. मुल्ला नासिर अखुंद- उप वित्त मंत्री
  27. मौलवी अरेफुल्ला आरिफ- उप ऊर्जा और जल मंत्री

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।