8.2 तीव्रता के शक्तिशाली भूकंप से हिला अमेरिका, सुनामी की चेतावनी; देखें Video
अमेरिका (America) के अलास्का पेनिनसुला (Alaskan peninsula) में बुधवार देर रात (स्थानीय समय के मुताबिक ) 8.2 तीव्रता वाला शक्तिशाली भूकंप (Earthquake) आया है।
Updated: Jul 29, 2021, 13:59 IST
|
अमेरिका (America) के अलास्का पेनिनसुला (Alaskan peninsula) में बुधवार देर रात (स्थानीय समय के मुताबिक ) 8.2 तीव्रता वाला शक्तिशाली भूकंप (Earthquake) आया है। यूएस जियोलॉजिकल सर्वे (USGS) ने बताया कि भूकंप के केंद्र की गहराई 45 किमी नीचे थी। भूकंप की तीव्रता को देखते हुए अमेरिका में सुनामी आने की पुष्टि कर दी है। सुनामी चेतावनी सिस्टम ने अमेरिका के प्रशांत क्षेत्रों गुआम और उत्तरी मारियाना द्वीपों पर सुनामी (Tsunami) की चेतावनी भी जारी कर दी है। यूरोपियन-मेडिटेरेनियन सीस्मोलॉजिकल सेंटर (EMSC) ने भूकंप की तीव्रता 8.0 मापी।
यूएस जियोलॉजिकल सर्वे के मुताबिक, ये शक्तिशाली भूकंप अलास्का के तट से दूर आया है। USGS ने बताया कि शक्तिशाली भूकंप पेराविले, अलास्का के पूर्व दक्षिण पूर्व में 56 मील (91 किलोमीटर) की दूरी पर स्थित था( ये भूकंप बुधवार स्थानीय समय के मुताबिक, लगभग 10:15 बजे रात को आया। 29 मील की गहराई (46.7 किमी) पर भूकंप को उथला माना जाता है। उथले भूकंप 0 से 70 किमी की गहराई के बीच होते हैं। USGS की रिपोर्ट के अनुसार, शक्तिशाली भूकंप के बाद ऑफ्टरशॉक भी महसूस किए गए हैं। पहले ऑफ्टरशॉक की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 6.2 और दूसरे की तीव्रता 5.6 रही।
Notable quake, preliminary info: M 8.2 - 91 km ESE of Perryville, Alaska https://t.co/DusSgxqIuC
— USGS Earthquakes (@USGS_Quakes) July 29, 2021