वायरल वीडियो: हवा में उलझा पैराशूट, खतरनाक रफ्तार से गिरा स्काई डाइवर; चौंकाने और रोंगटे खड़े कर देने वाला वीडियो, देखें Video
यह वीडियो कहां का है इस बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाई है। लेकिन स्काई डाइवर के सिर पर लगे गो-प्रो कैमरे में कैद हुए खौफनाक मंजर को देखकर आप भी डर जाएंगे।
Aug 4, 2022, 11:55 IST
|
सोशल मीडिया पर हर घंटे हजारों वीडियो वायरल होते हैं, लेकिन उनमें से कुछ ऐसे भी होते हैं जिन्हें देखने के बाद आंखों पर यकीन करना मुश्किल हो जाता है। फिलहाल ऐसा ही एक चौकाने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। एक स्काई डाइवर का पैराशूट विमान से कूदकर अचानक दुर्घटनाग्रस्त (Crashed) हो गया। इसके बाद रॉकेट की रफ्तार से आदमी आसमान से जमीन पर गिरता नजर आता है। हालांकि अगले ही पल जो कुछ भी होता है वह किसी चमत्कार से कम नहीं है। तो आइए देखते हैं ये चौकाने वाला वीडियो। Read Also:- अब चलती गाड़ी से सैटेलाइट के जरिए होगा टोल कलेक्शन, फास्टैग की भी जरूरत नहीं, नितिन गडकरी ने बताया प्लान
वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं कि पैराशूट अचानक हवा में क्रैश हो जाता है। इसके बाद स्काई डाइवर बहुत तेज गति से नीचे गिरने लगता है। वीडियो देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि प्लेन से कूदने के बाद ही स्काई डाइवर का पैराशूट हवा में उलझ गया। जिसके बाद वह जमीन पर गिरने लगता है। इस दौरान स्काई डाइवर खुद को बचाने की हर संभव कोशिश करता है। यह वीडियो वाकई दिल दहला देने वाला है। हालांकि, अगले ही पल कुछ ऐसा होता है, जो किसी चमत्कार से कम नहीं है। आसमानी गोताखोर (Sky Diver) जमीन से टकराने से कुछ देर पहले आपातकालीन पैराशूट खोल लेता है।
OMG so lucky! pic.twitter.com/r8TP6KVp0Y
— Figen (@TheFigen) August 3, 2022
वीडियो में देखें, क्या हुआ जब पैराशूट हवा में दुर्घटनाग्रस्त (Crashed) हो गया
यह वीडियो कहां का है इस बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाई है। लेकिन स्काई डाइवर के सिर पर लगे गो-प्रो कैमरे में कैद हुए खौफनाक मंजर को देखकर आप भी डर जाएंगे। इस हादसे में स्काई डाइवर गंभीर रूप से घायल हुआ होगा। आप देख सकते हैं कि इमरजेंसी पैराशूट खोलने के बाद भी स्काई डाइवर जमीन से बहुत जोर से टकराता है। उसकी कराह साफ सुनी जा सकती है।
किसी ने इस खौफनाक सीन को मोबाइल से शूट कर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया, जो अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर वायरल हो गया है। इस वीडियो को ट्विटर पर @TheFigen नाम के हैंडल से शेयर किया गया है। यूजर ने कैप्शन में लिखा है, ये लड़का खुशनसीब था जो बच गया। 1 मिनट के इस वीडियो को अब तक 20 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है।