जिद्दी पत्नियों को ठीक करने के लिए पति उनकी पिटाई करें, महिला मंत्री का बयान, लोगों ने घेरा, पढ़ें पूरा मामला

महिला मंत्री के बयान को लेकर हर ओर निंदा की जा रही है। कुछ दिन पहले मदर टिप्स नाम की वीडियो इंस्टाग्राम पर अपलोड की गई थी।
 | 
maleshiya minister
दुनिया तेजी से आगे बढ़ रही है, देश तरक्की कर रहे हैं, परंतु नेताओं के उलटे-सीधे बयान समाज को गलत दिशा की ओर ले जाते हैं। अब ऐसा ही बयान का मामला एशियाई देश मलेशिया  (Malaysia) से सामने आया है। जहां एक महिला मंत्री ने महिलाओं को लेकर एक विवादित बयान दिया है।

 

जानकारी के अनुसार मलेशिया की महिला मंत्री सिती जैला मोहम्मद युसॉफ (Siti Zailah Mohd Yusoff)  द्वारा यह बयान दिया गया है। मंत्री ने एक कार्यक्रम में कहा कि महिला मंत्री ने पतियों को सलाह देते हुए कहा था कि जिनकी पत्नियां जिद्दी हैं और अभद्र व्यवहार करती हैं उन्हें ठीक और अनुशासित करने के लिए पति उनकी खूब पिटाई करें। also read: Petrol-Diesel & Gold Price 18 Feburary : दिल्ली, मेरठ में ये हैं आज पेट्रोल-डीजल की कीमत, सोने टूटा; चांदी में आया उछाल, देखें आज के रेट

 

महिला, परिवार और सामुदायिक विकास की उपमंत्री हैं युसॉफ

जानकारी के अनुसार मलेशिया में सिती जैला मोहम्मद युसॉफ (Siti Zailah Mohd Yusoff)  महिला, परिवार और सामुदायिक विकास की उपमंत्री हैं। वहीं, वह वलह पान-मलेशिया इस्लामिक पार्टी (Pan-Malaysian Islamic Party) की सांसद हैं। 

malesia video

इंस्टाग्राम पर आया वीडियो

जानकारी के अनुसार महिला मंत्री का वीडियो पिछले दिनों इंस्टाग्राम पर आया। इस वीडियो का नाम ‘मदर टिप्स’ रखा गया। इस वीडियो में उपमंत्री ने पहले पतियों को सलाह दी कि वे अपनी जिद्दी पत्नियों के साथ बात करके उन्हें अनुशासित करें। अगर उनकी पत्नियां फिर भी नहीं सुधरती हैं तो पति 3 दिनों तक उनके साथ न सोएं। अगर इसके बाद भी न सुधरे तो पति को अपनी पत्नियों की पिटाई करनी चहिए।

 

महिलाओं को दी गई ये हिदायत

वहीं, मंत्री ने महिलाओं को सलाह देते हुए कहा कि पत्नियां पतियों का दिल जीतने के लिए उनसे उस वक्त बात करें जब वह एकदम कूल हों। वह खाना खाकर रिलेक्स हो रहे हों और किसी तरह के सवाल में न उलझे हों। पिटाई वाली बात की वजह से उनकी काफी आलोचना हो रही है।  also read : Mahindra Subscription : अब किराए पर मिलनी शुरू हुईं Mahindra Thar और XUV 700, कंपनी ने शुरू की सुविधा, पूरी डिटेल चेक करें

 

हर ओर हो रही निंदा

मलेशिया की इस महिला मंत्री द्वारा दिए गए बयान को लेकर लोग नाराज है। उनके देश ही नहीं बलकि दूसरे देशों में भी उनके बयान की निदा की जा रही है।    Also read : Tata Cars discount offers : टाटा की कारों पर 40 हजार रुपये तक की बंपर बचत, देखें कौन-कौन सी कारों पर चल रही छूट

 

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।