जापान में 7.3 तीव्रता के भूकंप से सहमे लोग, सरकार ने जारी की सुनामी की चेतावनी, 2011 में भी हुई थी तबाही, पढ़े

भूकंप का केंद्र फुकुशिमा से 60 मीटर दूर बताया गया है।
 | 
Earthquake

Earthquake in Japan : जापान में बुधवार रात भूकंप के जबरदस्त झटके महसूस किए गए। रिएक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 7.3 मापी गई है। वहीं सरकार ने सुनामी की चेतावनी जारी की है।

जानकारी के अनुसार बुधवार रात में 7.3 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप के कारण करीब 200 शहरों की लाइट चली गई और अनेक स्थानों पर नुकसान होना पाया गया है।

Earthquake in japan

इस मामले में जापान सरकार के मंत्री ने नागरिकों के लिए चेतावनी जारी करते हुए आने वाले दिनों में भूकंप के झटके की बात कही है। वहीं, सुनामी की चेतावनी जारी कर दी है।

 

जानकारी के मुताबिक भूकंप का केंद्र फुकुशिमा शहर से 60 किलोमीटर दूर बताया गया है। सरकार ने कहा है कि लोगों की मदद के लिए टीमें बनाई गई है। आने वाले दिनों में लोगों को और भी भूकंप के झटकों को झेलना पड़ सकता है।

Japan

जानकारी हो कि जापान में तेज भूकंप का पहला मामला नहीं है। इससे पहले 11 मार्च 2011 को भूकंप आया था। जब 9 तीव्रता का भूकंप जापान के उत्तरी छोर पर आया था। जिसकी बाद पैदा हुए सुनामी ने फुकुशिमा परमाणु सयंत्र को तबाह कर दिया था। 

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।