कनाडा में नफरत : परिवार को ट्रक से कुचलकर मार डाला, सिर्फ इसीलिए क्योंकि वो मुसलमान थे, PM ने कहा - नफरत बर्दाश्त नहीं होगी

 | 

कनाडा में एक ट्रक ड्राइवर ने एक मुस्लिम परिवार पर ट्रक चढ़ा दिया। इस घटना में 4 लोगों की मौत हो गई, जबकि 9 साल का एक बच्चा घायल हो गया। कनाडा पुलिस ने इसे हेट क्राइम बताते हुए कहा- ट्रक ड्राइवर ने परिवार के मुस्लिम होने की वजह से उन्हें ट्रक से कुचला। ये घटना रविवार शाम को ओंटारियो प्रांत के 'सिटी ऑफ द लंदन' इलाके में हुई। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

कनाडा मीडिया ने सोमवार को इस घटना की जानकारी दी। पुलिस के मुताबिक, मरने वालों में दो महिलाएं, एक पुरुष और एक नाबालिग लड़की शामिल है। इनमें एक महिला की उम्र 77, दूसरी महिला की उम्र 44 साल और पुरुष की उम्र 46 साल बताई गई है। वहीं लड़की 15 साल की थी। नौ साल का एक लड़का भी इस हमले में गंभीर रूप से घायल हुआ जिसका अस्पताल में इलाज चल रहा है। स्थानीय प्रशासन ने पीड़ित मुस्लिम परिवार की पहचान सार्वजनिक नहीं की है।

पूरी फैमिली टहलने के लिए निकली थी

रविवार रात को 8.40 बजे परिवार के पांचों सदस्य (पति-पत्नी, बेटी-बेटा और दादी) सड़क किनारे एक साथ टहल रहे थे तभी अचानक से एक ब्लैक पिक अप ट्रक उन्हें रौंदते हुए चला गया। घटनास्थल पर मौजूद एक महिला ने कहा कि वह उस परिवार के बारे में भूल नहीं पा रही है।

पेज मार्टिन नाम की महिला ने कहा कि वह 8.30 बजे रेड लाइट पर रुकी थी, तभी उसके पास से एक पिक अप ट्रक गुजरा था। ट्रक इतनी स्पीड में था कि वह डर गईं. मार्टिन ने कहा कि मुझे लगा कि शायद कोई पागल ड्राइवर है। कुछ मिनट बाद ही आगे बढ़ने पर मैंने भयावह दृश्य देखा। पुलिस अधिकारी एक व्यक्ति के चेस्ट को पंप कर रहे थे जबकि तीन लोग सड़क पर पड़े हुए थे। मेरे दिमाग में अब भी वो चीखें गूंज रही हैं।

मुस्लिम परिवार पर ट्रक चढ़ाने के आरोप में 20 साल के शख्स को गिरफ्तार किया गया है। हमलावर की पहचान नाथेनियल वेल्टमैन के तौर पर हुई है। उसे घटनास्थल से 6 किलोमीटर दूर एक शॉपिंग सेंटर से गिरफ्तार किया गया था। पुलिस सर्विस सुपरिटेंडेंट पॉल वाएट के मुताबिक, संदिग्ध शख्स और मुस्लिम परिवार में पहले कभी कोई संपर्क नहीं रहा है।

सिटी न्यूज ने 'सिटी ऑफ द लंदन' के पुलिस सर्विस सुपरिटेंडेंट पॉल वाएट के हवाले से कहा, ऐसे सबूत हैं कि ये घटना अचानक नहीं बल्कि नियोजित ढंग से की गई। शुरुआती जांच से लग रहा है कि पीड़ितों को इसीलिए निशाना बनाया गया क्योंकि वे मुस्लिम थे।

कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रुडो ने कहा है कि वह इस घटना से विचलित हो गए हैं। उन्होंने इसे ‘घृणा का कृत्य’ बताया। ट्रुडो ने कहा कि पीड़ित परिवार के परिजनों और नौ साल के बच्चे के साथ उनकी संवेदनाएं हैं।

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।