एक्टिंग में माधुरी दीक्षित को टक्कर देने वाली बच्ची का वीडियो वायरल, सचमुच आप कहेंगे स्टाइल हो तो ऐसा
वायरल वीडियो में एक टेलेंटेड छोटी सी प्यारी सी बच्ची फिल्म 'हम आपके हैं कौन' के एक गाने पर परफॉर्म कर रही है। स्कूल यूनिफॉर्म में बच्ची 'जूते दो, पैसे लो' गाने पर जबरदस्त एक्सप्रेशन देती नजर आ रही है, और लोग बच्ची की एक्टिंग खूब तारीफ कर रहे हैं।
Jul 28, 2024, 00:05 IST
|

आजकल लोग किसी तरह से सोशल मीडिया पर पॉपुलर होना चाहते हैं, इसके लिए वो अश्लील डांस, जानलेवा स्टंट, बेकार कंटेंट लोगों के सामने पेश करते हैं। हालांकि, लोगों ने आम आदमी और असली टैलेंट को पहचान कर असली को सोशल मिडिया पर हीरो भी बनाया है। इस समय एक ऐसी ही प्यारी सी स्कूल की बच्ची का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें ये लड़की फिल्म 'हम आपके हैं कौन' के गाने पर परफॉर्म कर रही है। READ ALSO:-चलती ट्रेन में खतरनाक स्टंट करने का खामियाजा, स्टंट कर बिस्तर पर पड़ा पछता रहा है शख्स; डरावना Video हुआ वायरल
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि बच्ची स्कूल यूनिफॉर्म में एक 'जूते दो, पैसे लो' गाने पर डांस करती नजर आ रही है। लड़की के एक्सप्रेशन इतने कमाल के हैं कि लोग उन्हें देखकर हैरान हो रहे हैं। लड़की पूरे कॉन्फिडेंस के साथ परफॉर्म कर रही है। लड़की का कॉन्फिडेंस और एक्सप्रेशन देखकर लोग उसकी तारीफ करने से खुद को रोक नहीं पा रहे हैं।
भारत में टैलेंट की कोई कमी नहीं है
वीडियो देखने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स का कहना है कि इसने एक्सप्रेशन के मामले में माधुरी दीक्षित को भी पीछे छोड़ दिया है। अब सरकारी स्कूल की बच्चियों में भी टैलेंट की कोई भी कमी नहीं है। प्राइवेट स्कूल वालों को जलन नहीं होनी चाहिए, अगर अच्छा है तो अच्छा ही कहना चाहिए। एक ने लिखा कि हमारे भारत में टैलेंट की कोई कमी नहीं है, बस सही समय पर सही दिशा न मिलने के कारण वह दब जाता है। एक ने लिखा कि क्यूट बच्ची में टैलेंट भरपूर है।
एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा कि कौन कहता है कि सभ्य और अच्छे डांस की कद्र नहीं होती? लोग इस बच्ची के टैलेंट के दीवाने हो गए हैं। एक अन्य ने लिखा कि बच्चों को रील्स की इस बीमारी से बचाइए, अभी भी वक्त है। कुछ लोगों की तारीफ करके कई लोग पागल हो गए हैं। एक-दो की सफलता मिलने के बाद कई लोग पढ़ाई छोड़कर रील्स बनाने लगते हैं। अपने बच्चों को इससे बचाइए।
