काम की खबर : बैंक में पैसा नहीं है तो बार-बार एटीएम (ATM) का प्रयोग न करें, नहीं तो लगेगा चार्ज,1 मई से नियम बदल रहे हैं

यदि आपके बैंक खाते में अपर्याप्त धनराशि के कारण एटीएम लेनदेन पूरा नहीं होता है तो आपको नकद निकासी लेनदेन पर 10+ जीएसटी शुल्क देना पड़ सकता है।
 | 
ATM
अगर आपके खाते में पैसा नहीं है और आप बार-बार एटीएम (ATM) का इस्तेमाल करते हैं। अभी तक आपको इस पर कोई चार्ज नहीं देना होता है तो अब सावधान हो जाइए। अगर खाते में पैसे नहीं हैं तो बार-बार एटीएम (ATM) का इस्तेमाल करना आपके लिए मुश्किल हो सकता है। इससे आपको काफी नुकसान हो सकता है। क्योंकि देश का दूसरा सबसे बड़ा सरकारी बैंक पीएनबी ग्राहकों के लिए नए नियम बनाने जा रहा है। जिसका भार सीधे आम लोगों की जेब पर पड़ेगा। यदि आपके खाते में अपर्याप्त धनराशि के कारण एटीएम लेनदेन पूरा नहीं होता है तो नकद निकासी लेनदेन पर आपसे 10+ जीएसटी वसूलने की तैयारी है।Read Also:-काम की बात : देश के ये 3 बड़े बैंक दे रहे डेबिट कार्ड पर फ्री बीमा, जानिए कैसे मिलेगा फायदा?

 

यदि एटीएम (ATM) से पैसे निकालते समय आपका लेन-देन विफल हो जाता है या अपर्याप्त धन के कारण एटीएम (ATM) लेनदेन पूरा नहीं होता है, तो आपसे नकद निकासी लेनदेन पर 10+ जीएसटी शुल्क लिया जाएगा। पीएनबी इस नियम को 1 मई 2023 से लागू करेगा। इसका मतलब है कि आपको खाते में अपर्याप्त धनराशि के कारण विफल होने वाले घरेलू एटीएम नकद निकासी लेनदेन पर 10+जीएसटी का भुगतान करना होगा।

 

पीएनबी (PNB) यह तैयारी कर रहा है
बता दें कि बैंक डेबिट कार्ड और प्रीपेड कार्ड जारी करने की फीस और सालाना मेंटेनेंस फीस में बदलाव की प्रक्रिया में है। अगर आप कोई सामान खरीदते समय पीओएस और डेबिट कार्ड से पेमेंट करते हैं। और खाते में बैलेंस नहीं रहता और ट्रांजैक्शन फेल हो जाता है। ऐसे में भी बैंक ई-कॉम ट्रांजेक्शन पर पेनाल्टी लगाने की भी योजना बना रहा है।

 

ये महत्वपूर्ण बातें हैं

 

  • पीएनबी (PNB) डेबिट कार्ड और प्रीपेड कार्ड जारी कर सकता है और सालाना रखरखाव शुल्क में बदलाव कर सकता है।
  • खाते में अपर्याप्त शेष राशि होने पर बैंक डेबिट कार्ड के माध्यम से किए गए पीओएस और ई-कॉम लेनदेन (Domestic/International) पर शुल्क लगाना शुरू कर देगा।
  • यदि आपका कार्ड चोरी हो जाता है, तो आपको कार्ड के खो जाने या चोरी हो जाने की स्थिति में तुरंत कार्ड को ब्लॉक या हॉटलिस्ट कर देना चाहिए।
  • कार्ड खो जाने की स्थिति में आप एसएमएस (hotcard numbe) भेज सकते हैं उदा. अपने पंजीकृत मोबाइल नंबर से 5126520000000013 से 5607040 पर एसएमएस करें। इससे आपका कार्ड ब्लॉक हो जाएगा।
  • ग्राहक 24 घंटे टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर 1800 180 2222, 1800 103 2222 पर कॉल करके या हेल्पलाइन कॉल सेंटर पर पेड हेल्पलाइन नंबर 0120-2490000 के माध्यम से खाते से संबंधित जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
  • पीएनबी इंटरनेट बैंकिंग के माध्यम से आपातकालीन सेवाएं, डेबिट कार्ड हॉटलिस्टिंग, ऑन द गो विकल्प।
  • पीएनबी वन में लॉग इन करके डेबिट कार्ड, हॉटलिस्ट डेबिट कार्ड विकल्प पर जाएं।
  • एक बार हॉटलिस्ट हो जाने के बाद डेबिट कार्ड को डी-हॉटलिस्ट नहीं किया जा सकता है। इसके बाद आपको नया डेबिट कार्ड बनवाना होगा।

 price

इस पर विशेष ध्यान दें
पीएनबी (PNB) की वेबसाइट के अनुसार, ग्राहक के खाते/डेबिट कार्ड/इंटरनेट बैंकिंग/मोबाइल बैंकिंग/पासवर्ड/पिन नंबर/ओटीपी/ईमेल-आईडी की जानकारी किसी से साझा न करें। ऐसी जानकारी मांगने वाले ई-मेल/कॉल/एसएमएस से सावधान रहें। इनमें से किसी भी स्थिति में अपना पासवर्ड/पिन बदलें। इससे कोई भी आपके साथ फ्रॉड नहीं कर पाएगा।
sonu

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।