Netflix Free में दे रहा Subscription, नहीं देनी होगी पेमेंट डिटेल्स

 | 

Netflix ने भारत में फ्री सर्विस (Netflix Free Subscription) देने का एलान किया है। कंपनी का।कहना है कि यह सर्विस 2 दिन के लिए मुफ्त रहेगी। Netflix StreamFest के तहत 5 दिसंबर 12.01 AM से 6 दिसंबर 11.59 PM तक लोग ऐप का प्रीमियम कंटेंट फ्री में देख सकेंगे। कंटेंट देखने के लिए Netflix.com/StreamFest पर विजिट कर ईमेल आईडी या नंबर के जरिए साइन अप करना होगा । इससे आपको प्रीमियम कंटेंट का एक्सेस मिल जाएगा। साइन अप करने के लिए डेबिट - क्रेडिट कार्ड डीटेल्स नहीं देनी पड़ेंगी।

Netflix free subscription

कंपनी ने ये भी कहा है कि Netflix अकाउंट से स्मार्टफ़ोन, टीवी, आईओएस डिवाइस, गेमिंग कंसोल हर जगह कंटेंट देख सकेंगे। इसे स्मार्टफ़ोन से टीवी में कास्ट भी किया जा सकेगा। (free netflix account)

कंपनी ने कहा है कि अगर स्ट्रीम फेस्ट के दौरान व्यूअर्स की संख्या लिमिट की जाएगी। इसलिए अगर आपको इस दौरान StreamFest is at capacity का मैसेज दिखे तो, आपको ये बताया जाएगा कि आप कब से स्ट्रीमिंग शुरू कर सकते हैं।

Khabreelal News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें Khabreelal न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए Khabreelal फेसबुक पेज लाइक करें

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।