Jio ने दिया ग्राहकों को बड़ा झटका, बंद कर दिए अपने सबसे बेहतरीन Recharge Plan

Jio ने अपना सबसे सस्ते दो प्रीपेड प्लान (Jio Prepaid Plans) बंद कर दिए हैं। कंपनी ने जो प्लान बंद किए हैं वे प्लान 39 रुपये और 69 रुपये के थे।

 | 
jio
Reliance Jio हमेशा से सबसे सस्ते प्लान लॉन्च करने के लिए जाना जाता है, लेकिन इस बार Jio ने सस्ता प्लान लॉन्च करने की बजाय बंद कर दिया है। जी हां ठीक पढ़ा आपने Jio ने अपना सबसे सस्ते दो प्रीपेड प्लान (Jio Prepaid Plans) बंद कर दिए हैं। कंपनी ने जो प्लान बंद किए हैं वे प्लान 39 रुपये और 69 रुपये के थे, जिन्हें Jio ने अपनी वेबसाइट से हटा लिया है। 

 

यह दोनों प्लान ग्राहकों के पसंदीदा थे, लेकिन Airtel और Vi द्वारा अपने सबसे सस्ते प्लान के रेट बढ़ते ही Jio ने भी अपने सबसे सस्ते प्लान (Jio Cheapest Recharge Plan) बंद कर दिए हैं। जियो ने इसके अलावा एक धमाकेदार ऑफर भी बंद कर दिया है। कुछ समय पहले जियो ने 'Jio Buy One Get One' ऑफर लॉन्च किया था, जिसको अब बंद कर दिया गया है। Read Also : Jio Phone Next भारत में 10 सितंबर को होगा लॉन्च, 500 रुपये देकर घर ले जा सकते हैं आप

 

ortho

Jio 39 रुपये वाले प्लान में थे ये बेनिफिट्स
जियो फोन का सबसे सस्ता प्लान 39 रुपये का ही था. इसमें यूजर्स को 14 दिन की वैलेडिटी मिलती थी। साथ ही प्रतिदिन 100MB डाटा मिलता था। किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग की भी सुविधा थी। इस प्लान में कुल 1.4GB डाटा मिल रहा था। इसके अलावा Jio Apps के भी फ्री सब्सक्रिप्शन मिलता था। Read ALso : ये हैं Jio, Airtel और Vi के बेस्ट प्लान! कम कीमत में पाएं रोजाना 3GB डेटा और फ्री कॉलिंग; OTT का भी मजा

 

Jio 69 रुपये वाले प्लान में थे ये बेनिफिट्स
जियो की वेबसाइट पर 69 रुपये वाला प्लान भी नजर नहीं आ रहा है। इस जियो फोन प्लान में भी 14 दिन की ही वैलेडिटी मिलती थी। प्रतिदिन 0.5 जीबी डाटा और किसी भी नेटवर्क पर फ्री कॉलिंग की सुविधा मिलती थी। मतलब प्लान में 7 जीबी डाटा दिया जा रहा था। इसमें भी Jio Apps के भी फ्री सब्सक्रिप्शन मिलता था।

 

अब कराना होगा Jio 75 रुपये वाला रीचार्ज
दोनों प्लान न दिखने पर अब यूजर को 75 रुपये वाला प्लान लेना होगा। इसमें 28 दिन की वैलेडिटी मिलेगी। प्रतिदिन 100MB डाटा और किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा रहेगी। इसके अलावा Jio Apps के भी फ्री सब्सक्रिप्शन भी मिलेगा। सुविधाएं पूरी 39 रुपये प्लान वाली जैसी ही हैं, बस प्लान की वैलेडिटी 28 दिन की है।

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।