वैष्णो देवी जाने वालों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए रेलवे ने शुरू की स्पेशल ट्रेनें, जानिए पूरी डिटेल....

अगर आप भी वैष्णो देवी जा रहे हैं और आपको टिकट लेने में दिक्कत आ रही है तो आप इस स्पेशल ट्रेन में अपना टिकट बुक करा सकते हैं। आइए जानते हैं क्या है इसका रूट और किराया।
 | 
RAIL
गर्मी की छुट्टियां शुरू हो गई हैं। ऐसे में हर कोई कहीं जाने का प्लान बनाता है। इन गर्मियों में ज्यादातर लोग छुट्टियां बिताने के लिए जम्मू-कश्मीर और वैष्णो देवी की ओर जा रहे हैं। अगर आप भी वैष्णो देवी जाने का प्लान बना रहे हैं तो यह खबर आपके काम की है। ट्रेन में टिकट के लिए हो रही मारामारी और वैष्णो देवी में श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए रेलवे ने स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है। READ ALSO:-WhatsApp से अब नहीं हो सकेगी ऑनलाइन धोखाधड़ी, स्पैमर्स पर सरकार की स्ट्राइक, बंद कराए लाखों अकाउंट....

 

अगर आप भी वैष्णो देवी जा रहे हैं और आपको टिकट लेने में दिक्कत आ रही है तो आप इस स्पेशल ट्रेन में अपना टिकट बुक करा सकते हैं। आइए जानते हैं क्या है इसका रूट और किराया।

 


इतनी स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला किया है
बता दें, भारतीय रेलवे ने वैष्णो देवी के लिए 4 जोड़ी स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला किया है। इन ट्रेनों के शुरू होने से  उत्तर प्रदेश, राजस्थान, दिल्ली, हरियाणा और पंजाब के लोगों को माता वैष्णो देवी के दर्शन करने में आसानी होगी। इंडियन ने इन ट्रेनों की पूरी जानकारी ट्विटर पर शेयर की है। ये ट्रेनें 17 मई से वैष्णो देवी के लिए चलाई जा रही हैं, जो 28 जून तक चलेंगी। यात्री इसके टिकट IRCTC ऐप या भारतीय रेलवे की वेबसाइट के जरिए बुक कर सकते हैं।

 monika

ये है स्पेशल ट्रेन की टाइमिंग
ट्रेन संख्या 09321 इंदौर-श्री माता वैष्णो देवी कटरा स्पेशल ट्रेन वैष्णो देवी जाने के लिए 17 मई से इंदौर से शुरू हुई है। बता दें, ये ट्रेनें सप्ताह में 2 दिन बुधवार और शुक्रवार को चलेंगी। ट्रेन बुधवार को रात 11.30 बजे और शुक्रवार को दोपहर 12.30 बजे चलेगी। इसके अलावा ट्रेन राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और उत्तर प्रदेश,से होकर गुजरेगी। ऐसे में इस ट्रेन के चलने से इन राज्यों के लोगों को भी लाभ मिलेगा।
price

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।