Gail CNG-PNG Price Cut: मेरठ हो या बेंगलुरु, गेल गैस ने इन शहरों में सीएनजी और पीएनजी की कीमत में 7 रुपये तक हुए कम।

 | 
CNG-PNG
कर्नाटक में इन दिनों चुनावी माहौल है। इस बीच, बेंगलुरु और दक्षिण कन्नड़ जैसे इलाकों में सीएनजी-पीएनजी के दाम घटकर 7 रुपये रह गए हैं। हालांकि इसकी वजह केंद्र सरकार द्वारा नेचुरल गैस के प्राइसिंग के फॉर्मूले में बदलाव करना है। इसी के चलते देश की अलग-अलग गैस सप्लायर कंपनियों ने सीएनजी-पीएनजी के दाम में कटौती की है।  बैंगलोर में गैस की आपूर्ति गेल गैस के पास है।Read Also:-GST से लेकर ATM तक आज से बदल गए ये नियम, आम आदमी की जेब पर पड़ेगा असर....

 

देश की सबसे बड़ी गैस कंपनी गेल (India) लिमिटेड की गैस वितरण कंपनी गेल गैस लिमिटेड ने रविवार से सीएनजी (Compressed Natural Gas) और पीएनजी (Pipe Natural Gas) की कीमतों में 7 रुपये तक की कमी की है।

 

बेंगलुरु में 7 रुपये, कहीं और 6 रुपये सस्ती गैस
गेल गैस द्वारा सीएनजी-पीएनजी की कीमतों में संशोधन के बाद बेंगलुरु और दक्षिण कन्नड़ में सीएनजी की कीमत में 7 रुपये प्रति किलो और पीएनजी की कीमत में 7 रुपये प्रति यूनिट की कमी की गई है। जबकि अन्य शहरों के लिए यह कटौती 6 रुपये तक है।

 

गेल गैस देवास, मेरठ, सोनीपत, ताज ट्रेपेज़ियम एरिया, रायसेन, मिर्जापुर, धनबाद, आदित्यपुर और राउरकेला में अपनी सेवा प्रदान करती है। इन शहरों में पीएनजी की दर अब 52.50 रुपये प्रति यूनिट (SCM) होगी। जबकि बेंगलुरु और दक्षिण कन्नड़ के लिए यह 51.50 रुपये प्रति यूनिट है।

 

किस शहर में CNG-PNG की कीमत क्या है?
गेल गैस की कीमतों में कमी के बाद अब मेरठ और सोनीपत में सीएनजी की नई कीमत 85 रुपये प्रति किलोग्राम होगी। जबकि देवास, ताज ट्रेपेजियम एरिया और देहरादून के लिए यह 92 रुपये प्रति किलो है। मिर्जापुर के लिए सीएनजी की कीमत 87 रुपये प्रति किलोग्राम होगी।

 monika

इसके अलावा बेंगलुरु और दक्षिण कन्नड़ में इसकी कीमत 82.50 रुपए प्रति किलो होगी। वहीं रायसेन, धनबाद, आदित्यपुर, पुरी और राउरकेला में सीएनजी अभी से 91 रुपये प्रति किलो के हिसाब से उपलब्ध होगी।

 price

दिल्ली-मुंबई में भी दाम घटे
इससे पहले दिल्ली में इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड ने सीएनजी-पीएनजी की कीमत में 6 रुपये की कमी की है। मुंबई में महानगर गैस लिमिटेड ने सीएनजी की कीमत में 8 रुपये, जबकि पीएनजी की कीमत में 5 रुपये की कमी की है। वहीं अडानी टोटल गैस ने सीएनजी की कीमत में 8.13 रुपये और पीएनजी की कीमत में 5.06 रुपये की कमी की है। टोरेंट गैस ने 34 जिलों में सीएनजी के दाम 8.25 रुपये प्रति किलो और पीएनजी के दाम 5 रुपये प्रति यूनिट कम किए हैं।
sonu

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।