Delhi Meerut Expressway : एक्सप्रेसवे पर रोजाना यात्रा करने वाले वाहनों काे Toll Tax पर मिलेगा CashBack

Delhi Meerut Expressway : डेली ट्रैवलर्स को विशेष पास जारी किया जाएगा। इस पास को उस वाहन के फास्टैग से लिंक कर दिया जाएगा ताकि Cashback दिया जा सके।
 | 
Toll laza
Delhi Meerut Expressway: दिल्ली से मेरठ तक का सफर आसान हो चुका है। लोग अपने वाहनों से दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे (Delhi- Meerut Expressway) पर फर्राटा भरते हुए महज 45 से 60 मिनट में मेरठ से दिल्ली पहुंच रहे हैं। अब जल्द ही एक्सप्रेसवे पर टोल वसूली (Delhi Meerut Expressway Toll Tax) शुरू हो जाएगी। इसके लिए मंत्रालय ने टोल टैक्स का रेट कार्ड पहले ही जारी कर दिया है। हालांकि टोल वसूली शुरू होने से वे लोग ज्यादा परेशान हैं जो रोजाना मेरठ से दिल्ली अपने वाहनों से अप-डाउन करते हैं, क्योंकि उनका एक और खर्च बढ़ जाएगा। लेकिन आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है, क्योंकि एनएचएआई ने एक्सप्रेसवे पर 60 यात्रा करने वाले वाहनों को कैश बैक (CashBack) देने की योजना बनाई है। इससे डेली ट्रैवलर को काफी राहत मिलेगी।

 

10 यात्राओं का टोल शुल्क मिलगा रिफंड

दरअसल दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे पर रोजाना आवागमन करने वाले वाहनों को 10 यात्राओं पर विशेष छूट मिलेगी और इसका कोई शुल्क उन्हें नहीं देना होगा। एनएचएआई के अधिकारियों के मुताबिक एक्सप्रेसवे पर रोजाना यात्रा (दिल्ली से मेरठ अप-डाउन यानि 60 यात्राएं) करने वाले वाहनों के फास्टैग खाते से रोजाना टोल शुल्क तो काटा जाएगा, लेकिन महीने के अंत में 10 यात्राओं के टोल शुल्क की राशि उनके अकाउंट में लौटा दी जाएगी। यह एक तरह से कैश बैक की तरह होगा, इसके लिए डेली ट्रैवलर्स को विशेष पास जारी किया जाएगा। इस पास को उस वाहन के फास्टैग से लिंक कर दिया जाएगा, ऐसे में फास्टैग अकाउंट से कटी 10 यात्राओं की राशि महीने के अंत में कैश बैक के तौर पर लौटा दी जाएगी। Read Also : Delhi Meerut Expressway: टोल का रेट कार्ड जारी, जानिए कब से शुरू होगी टोल टैक्स वसूली

 

devanant hospital

वीआईपी वाहनों पर लगेगा विशेष फास्टैग

एनएचएआई के अधिकारियों के मुताबिक एक्सप्रेसवे से गुजरने वाले वीआईपी वाहनों के लिए भी यही व्यवस्था रहेगी। उनकी गाड़ी पर भी फास्टैग लगाया जाएगा, हालांकि यह फास्टैग अलग तरह का होगा जिसका शुल्क टोल कंपनी के अकाउंट से कटेगा। बाद में एनएचएआई टोल कंपनी को भुगतान करेगी। यानि एनएचएआइ की सूची में दर्ज छूट प्राप्त वाहनों को भी सामान्य वाहनों की तरह टोल शुल्क तो चुकाना होगा, लेकिन उसका भुगतान एनएचएआई करेगी। एनएचएआई के अधिकारियों ने यह भी बताया कि स्थानीय वाहनों को भी दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे पर टोल शुल्क देना होगा। इन वाहनों को किसी भी तरह का स्थानीय पास नहीं मिलेगा।  Read Also : ‘लाल चींटी की चटनी’ से कोरोना का इलाज, सुप्रीम कोर्ट ने कहा- हम परंपरागत उपचार का आदेश नहीं दे सकते

 

बाइक-थ्री व्हीलर का संचालन बंद

दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे पर केवल कार-ट्रक और बसों का संचालन होगा। बाइक, बुग्गी, ट्रैक्टर और थ्री व्हीलर को बैन कर दिया गया है। ये वाहन मेरठ-मोदीनगर-गाजियाबाद हाईवे से होकर ही जा सकेंगे। लगातार हो रहे हादसों को रोकने के लिए एनएचएआई ने यह कदम उठाया है। गुरुवार से यह नियम लागू हो चुका है। 

 

ortho

टोल प्लाजा पर भी नहीं रुकना होगा

दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे पर आप बिना किसी रोकटोक के सफर कर सकेंगे। यानि टोल प्लाजा पर भी बैरियर आपके वाहन को नहीं रोकेंगे। पूरे हिस्से (दिल्ली से मेरठ) पर ऑटोमीटिक नंबर प्लेट रीडर के माध्यम से टोल की वसूली की जाएगी। यह सिस्टम पहली बार इसी एक्सप्रेसवे पर शुरू किया जा रहा है। यानि टोल प्लाजा पर पहुंचते ही वहां लगे सैंसर वाहन पर लगे फास्टैग को रीड कर टोल की राशि काट लेंगे, अगर वाहन पर फास्टैग नहीं लगा है या फास्टैग अकाउंट में पैसा नहीं है तो भी वाहन बिना रोक-टोक निकल सकेंगे। हालांकि बाद में नियम उल्लंघन का चालान वाहन मालिक के घर पहुंच जाएगा।

Toll Plaza

Toll Plaza

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।