Jio का बेहतरीन ऑफर! ये वाला रिचार्ज करने पर वापस मिल रहे 119 रुपये, 3 महीने तक रोज 2GB डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग

दरअसल जियो की वेबसाइट के मुताबिक कंपनी 249, 555 और 599 रुपये वाले प्रीपेड प्लांस पर कंपनी 20% कैशबैक (Jio Rechage 20% Cash Back) दे रही है। इ

 | 
Jio Postpaid Plus लॉन्च, सभी प्लान में Netflix, Amazon Prime Video व Disney+ Hotstar VIP का सब्सक्रिप्शन
JIo Recharge Plan Cash back Offer: देश की नंबर वन टेलीकाॅम कंपनी JIO को बीते दिनों मध्यप्रदेश में नेटवर्क डाउन (Jio Network Down) की समस्या का सामना करना पड़ा था। हालांकि जियो ने अपने उन ग्राहकों को दो दिन के लिए मुफ्त डेटा (Jio Free Data offer) देकर डैमेज कंट्रोल किया है। हालांकि जियो हमेशा ही अपने ग्राहकों का ध्यान रखता है और उन्हें अपने से जोड़े रखने के लिए नए-नए ऑफर्स भी लाॅन्च करता रहता है। जियो के कई प्रीपेड (Jio Prepaid Plans) और पोस्टपेड प्लांस (JIO Postpaid Plans) लोगों को पंसद आते हैं, लेकिन अब कंपनी अपने ग्राहकों को अपने कुछ चुनिंदा प्रीपेड प्लांस पर कैशबैक दे रही है। 

 

whatsapp gif

20% Jio Mart Maha Cash Back Offer

दरअसल जियो की वेबसाइट के मुताबिक कंपनी जिन प्रीपेड प्लांस पर कैशबैक (Jio Cashback Offer) देगी उनमें 249, 555 और 599 रुपये वाला प्लान शामिल हैं। इस तीनों प्रीपेड प्लांस पर कंपनी 20% कैशबैक (Jio Rechage 20% Cash Back) दे रही है। इस ऑफर का लाभ उठाने के लिए ग्राहकों को MYJIO एप  या कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा। रिचार्ज करने के बाद कैशबैक यूजर्स के जियो खाते में क्रेडिट कर दिया जागए, जिसका इस्तेमाल ग्राहक आगे अपना रिचार्ज करने के लिए कर सकते हैं। Read Also: Disney Plus Hotstar और Amazon Prime Video का Free Subscription इस तरह मिलेगा, बस करना होगा यह काम

 

जियो का 249 रुपये वाला प्लान (Jio 249 Plan)

जियो का 249 रुपये वाला रिचार्ज प्लान 28 दिन की वैधता के साथ आता है। इस रिचार्ज प्लान में ग्राहकों को रोजाना 2 जीबी डेटा, 2800 एसएमएस और अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलेगी। इसके अलावा जियो एप्स का सब्सक्रिप्शन भी फ्री मिलेगा। रोजाना मिलने वाले डेटा के खत्म होने पर इंटरनेट स्पीड 64Kbps हो जाएगी। 

 

जियो का 555 रुपये वाला प्लान (Jio 555 Plan)

555 रुपये वाले प्लान में जियो 84 दिनों तक रोज 1.5GB डाटा, अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग, रोजाना 100 एसएमएस के साथ ही जियो एप्स का सब्स्क्रिप्शन देता है। रोजाना मिलने वाले डेटा के खत्म होने पर इंटरनेट स्पीड 64Kbps हो जाएगी। 

 

जियो का 599 रुपये वाला प्लान (Jio 599 Plan)

जियो के 599 रुपये वाले रिचार्ज पर आपको 119 रुपये कैशबैक मिलेगा। यह प्लान भी 84 दिनों की वैधता के साथ आता है। इसमें ग्राहकों को रोज 2GB डाटा, हर दिन के 100 एसएमएस, अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग के साथ ही जियो एप्स का सब्सक्रिप्शन मिलेगा।

 

इसके अलावा कंपनी कई अन्य रिचार्ज भी उपलब्ध कराती है, जिनमें Disny Plus HotStar का सब्सक्रिप्शन भी मिलता है। जियो के अन्य रिचार्ज विकल्पों के बारे में जानने के लिए कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट या फिर माई जियो एप पर जाएंग।

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।