Bank Of Baroda के ग्राहक ध्यान दें, कर लें यह काम वरना 1 मार्च से नहीं कर पाएंगे लेनदेन

 | 

अगर आप भी बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda) में खाता रखते हैं तो यह खबर आपके लिए ही है। दरअसल कुछ समय पहले देना बैंक (Dena Bank) और विजया बैंक (Vijaya Bank) का बैंक ऑफ बड़ौदा में मर्जर कर दिया था। इस मर्जर के बाद इन दोनों बैंकों के ग्राहक भी बैंक ऑफ बड़ौदा के ग्राहक बन गए थे। अब 1 मार्च से इन दोनों बैंकों के IFSC कोड बदल जाएंगे। यानी एक मार्च से पुराने IFSC कोड से ग्राहक लेनदेन नहीं कर सकेंगे। ऐसे में ग्राहक फटाफट अपना नया आईएफएससी कोड बैंक से ले लें।

bank of Baroda

यह भी पढ़ें : Realme X7 और Realme X7 Pro भारत में लॉन्च, जानें कितनी हो सकती है कीमत

BoB ने ट्वीट कर दी जानकारी

बैंक ऑफ बड़ौदा ने ट्वीट कर ग्राहकों को इसकी जानकारी दी। बैंक ने बताया कि 1 मार्च, 2021 के बाद पुराने आईएफएससी कोड काम नहीं करेंगे। बैंक ने ट्वीट में लिखा है कि "प्रिय ग्राहकों, कृपया ध्यान दें ई-विजया और ई-देना आईएफएससी कोड 1 मार्च 2021 से बंद होने जा रहे हैं। ई-विजया और देना बैंक की शाखाओं से आप नए आईएफएससी कोड प्राप्त कर लें। बस चरणों का पालन करें और सुविधा का अनुभव करें।"

इसके बाद भी यदि ग्राहकों को IFSC कोड से जुड़ी कोई भी परेशानी है तो आप 1800 258 1700 इस टोल फ्री नंबर पर कॉल कर सकते हैं या फिर आप बैंक की ब्रांच पर भी विजिट कर सकते हैं। इसके अलावा ग्राहक मैसेज भी कर सकते हैं। मैसेज में "MIGR <Space> Last 4 digits of the old account number" लखकर अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 8422009988 पर भेजना है।

इन बैंकों के भी बदल जाएंगे IFSC Code

इसके अलावा पंजाब नेशनल बैंक ने भी ट्वीट करके बताया था कि ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स और यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया की पुरानी चेकबुक और IFSC/MICR Code सिर्फ 31 मार्च तक ही काम करेंगे। इसके बाद आपको बैंक से नया कोड और चेकबुक लेना होगा।

ग्राहकों पर क्या होगा असर?

आईएफएससी कोड के बदलाव का असर खाताधारकों पर पड़ेगा। दरअसल ऑनलाइन ट्रांजेक्शन के लिए बैंक अकाउंट नंबर के साथ ब्रांच का IFSC भी दर्ज करना पड़ता है। इसके बिना लेनदेन नहीं हो पाता है। ऐसे में ग्राहक फटाफट अपना नया आईएफएससी कोड बैंक से लें वरना पैसा ट्रांसफर नहीं कर पाएंगे।

क्या होता है IFSC Code?

IFSC कोड 11 अंकों का होता है। कोड में शुरू के चार अक्षर बैंक के नाम को दर्शाते हैं। IFSC कोड का इस्तेमाल इलेक्ट्रॉनिक पेमेंट के दौरान किया जाता है। बैंक के किसी भी ब्रांच को उस Code के जरिए ट्रैक किया जा सकता है। इसको आप बैंक अकाउंट और चेक बुक के जरिए पता कर सकते हैं।

Khabreelal News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… हमारी कम्युनिटी ज्वाइन करे, पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें

Whatapp ग्रुप ज्वाइन करे Join
Youtube चैनल सब्सक्राइब करे Subscribe
Instagram पर फॉलो करे Follow
Faceboook Page फॉलो करे Follow
Tweeter पर फॉलो करे Follow
Telegram ग्रुप ज्वाइन करे Join

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।