AADHAAR CARD में घर बैठे बदल सकते हैं Address, करना होगा ये छोटा सा काम

आधार कार्ड में घर का पता बदलवाने के लिए आपको Aadhaar Enrolment Center पर जाने की आवश्यकता नहीं है। आप घर बैठे आधार (Aadhaa Card) में अपने घर का Address बदल सकते हैं।

 | 
 AADHAAR CARD
Aadhaar Card हमारी जिंदगी का सबसे महत्वपूर्ण और जरूरी बन चुका है। बैंक खाता खोलने से लेकर लोन लेने तक और एडमिशन से लेकर सिम लेने तक के लिए आधार कार्ड जरूरी हो गया है। हालांकि कई बार घर बदलने व शहर बदलने के कारण हमें आधार कार्ड में अपने घर का पता बदलवाना पड़ता है, लेकिन आधार केंद्र पर लगने वाली लंबी लाइन के बारे में ही सोचकर लोग परेशान हो जाते हैं।

 

whatsapp gif

हालांकि आधार कार्ड में घर का पता बदलवाने के लिए आपको आपको किसी विशिष्ट आधार (Aadhaar) केंद्र (Aadhaar Enrolment Center) पर जाने की आवश्यकता नहीं है। आप घर बैठे आधार (Aadhaar) कार्ड (Card) में अपने घर का पता (Address) बदल (Change) सकते हैं। Read Also: Airtel vs Jio vs VI: रोजाना 1.5GB Data के Unlimited Calls वाले बेस्ट प्लान, मिलते हैं कई और भी बेनिफिट्स

 

चाहिए एक इंटरनेट कनेक्शन

यह सच है भले ही आपको विश्वास न हो। लेकिन आपको बस एक इंटरनेट कनेक्शन चाहिए। आधार (Aadhaar) कार्ड (Card) हमारे महत्वपूर्ण पहचान दस्तावेजों में से एक है। अब लगभग सभी कार्यों के लिए आधार (Aadhaar) कार्ड (Card) की आवश्यकता होती है। इसलिए आधार (Aadhaar) कार्ड (Card) को अपडेट (Update) रखना बहुत जरूरी है। आइए देखें कि आप आधार (Aadhaar) कार्ड (Card) में अपने घर का पता (Address) कैसे बदल (Change) सकते हैं। Read Also : पब्लिक प्लेस पर Free Wi-Fi का इस्तेमाल करते हैं तो पढ़ लें यह खबर, एक गलती में खाली हो सकता है बैंक खाता

 

dr vinit new

आप घर बैठे बदल सकते हैं आधार कार्ड में घर का पता (ADDRESS Change AADHAAR CARD) 

क्या आप घर बैठे अपने आधार (Aadhaar) कार्ड (Card) में अपने घर का पता (Address) चेंज (change) करना चाहते हैं तो आपको अब ज्यादा कुछ करने की जरूरत नहीं है। आइए जानते है कि आखिर आपको करना क्या होगा। 

 

  • सबसे पहले आपको फोन के ब्राउजर में uidai.gov.in टाइप करके आधिकारिक आधार (Aadhaar) वेबसाइट को ओपन करना होगा।
  • इसके बाद एड्रेस अपडेट (Update) रिक्वेस्ट ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • इस ऑप्शन पर क्लिक करने पर एक वेब पेज खुल जाएगा।
  • फिर स्क्रीन पर जो कैप्चा दिखाई देगा, उसे आपको ठीक से इनपुट करना होगा।
  • इसके बाद सेंड ओटीपी ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • फिर आधार (Aadhaar) में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा।
  • ओटीपी सबमिट करने पर एक नया वेब पेज खुलेगा।
  • वहां पता (Address) बदल (Change)ने के लिए पता (Address) विकल्प पर क्लिक करें।
  • ऐसे में एक बात का ध्यान रखें कि आधार (Aadhaar) को अपडेट (Update) करने के लिए कुछ आईडी प्रूफ होना अनिवार्य है। पैन कार्ड (Card), वोटर कार्ड (Card), या कोई अन्य अड्रेस प्रूफ के रूप में इस्तेमाल किया जा सकता है।
  • सारी जानकारी देने के बाद मोबाइल पर एक और ओटीपी आएगा। इसे इनपुट करें और सेव ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • फिर अपडेट (Update) रिक्वेस्ट नंबर नाम का एक विकल्प सामने आएगा, जिससे पता (Address) चलेगा कि रिक्वेस्ट चेंज (change) प्रोसेस हो गया है या नहीं।

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।