देश में करीब 60 परसेंट आधार कार्ड हो सकते हैं लॉक, नहीं कर सकेंगे इस्तेमाल, क्या आपका आधार भी है इसमें शामिल?
भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) के मुताबिक, जिनके आधार कार्ड पुराने हैं और अब तक आधार संशोधन के लिए एक बार भी आधार सेवा केंद्र नहीं गए हैं, उन्हें तुरंत आधार सेवा केंद्र पहुंचकर KYC करा लेना चाहिए।
Dec 19, 2023, 13:21 IST
|
देश में 60 फीसदी आधार कार्ड लॉक हो सकते हैं। फिर आप इन्हें कहीं भी इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे। इन आधार कार्ड में आप भी तो शामिल नहीं हैं। लापरवाही का खामियाजा आपको भुगतना पड़ सकता है। मौजूदा समय में बैंक खाता खोलने से लेकर ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने तक हर काम के लिए आधार नंबर की जरूरत होती है। इसलिए आप समय रहते सतर्क हो जाएं और आधार संबंधी औपचारिकताएं जल्द से जल्द पूरी कर लें।READ ALSO:-पुलिस से परेशान हुआ Google, गूगल ने उठाया बड़ा कदम, अब बंद करेगा ये सर्विस!
भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) के मुताबिक, जिनके आधार कार्ड पुराने हैं और अब तक आधार संशोधन के लिए एक बार भी आधार सेवा केंद्र नहीं गए हैं, उन्हें तुरंत आधार सेवा केंद्र पहुंचकर KYC करा लेना चाहिए। क्योंकि अगर आप पहले कभी आधार संशोधन केंद्र पर गए हैं तो उस समय KYC जरूर कराया होगा। NCR के सबसे बड़े आधार सेवा केंद्र गाजियाबाद के प्रभारी निशु शुक्ला का कहना है कि बड़ी संख्या में ऐसे लोग हैं जिनका आधार कार्ड बनने के बाद पता, मोबाइल नंबर या कुछ और नहीं बदला है। ऐसे आधार कार्ड धारकों का KYC नहीं हुआ है। ऐसा नहीं करने पर आधार कार्ड लॉक हो जाएगा।
आधार केंद्रों के मुताबिक अभी भी करीब 60 फीसदी ऐसे आधार हैं जिनकी केवाईसी अभी तक नहीं हो पाई है। इनमें से ज्यादातर ग्रामीण इलाकों से हैं। अगर इन लोगों ने समय रहते KYC नहीं कराई तो आधार लॉक हो जाएगा। शहरों में रहने वाले ज्यादातर लोग ट्रांसफर या किसी अन्य कारण से अपने आधार में एक बार संशोधन करा चुके हैं।
आठ से 10 साल पुराने आधार कार्ड के लिए KYC जरूरी हो रही है। इस दौरान अगर कोई व्यक्ति विदेश गया है तो जब भी वापस आएगा तो उसे पहले KYC करानी होगी, उसके बाद ही वह आधार का इस्तेमाल कहीं भी कर सकता है। अगर इस दौरान किसी की मृत्यु हो गई है तो उसका आधार इस्तेमाल नहीं किया जाएगा क्योंकि यह बायोमेट्रिक नहीं होगा। इसलिए, UIDAI के पास इस संबंध में कोई नियम नहीं है।
आप इस तरह से आधार को अपडेट कर सकते हैं
देशभर के बड़े शहरों में UIDAI आधार सेवा केंद्र खुले हैं। जानकारी मिलने के बाद वहां जाकर KYC कराया जा सकता है। KYC शुल्क 50 रुपये है। कार्ड धारक को अपने साथ दो चीजें लानी होंगी जैसे पैन कार्ड, वोटर कार्ड या बिजली बिल, रजिस्ट्री की कॉपी, पासपोर्ट आदि। उदाहरण के लिए, यदि किसी व्यक्ति का आधार कार्ड दूसरे राज्य का है और वर्तमान में रह रहा है दूसरे शहर में है, लेकिन वह चाहता है कि आधार में उसका पता वही रहे तो वह पुराने पते का प्रमाण जमा कर इसे अपडेट करा सकता है। आधार की KYC बैंकों और डाकघरों में भी कराई जा सकती है, लेकिन यहां रोजाना 10 से 15 अपॉइंटमेंट मिलते हैं। इसलिए KYC कराने का सबसे अच्छा तरीका UIDAI के आधार सेवा केंद्र पर जाना है।
देशभर के बड़े शहरों में UIDAI आधार सेवा केंद्र खुले हैं। जानकारी मिलने के बाद वहां जाकर KYC कराया जा सकता है। KYC शुल्क 50 रुपये है। कार्ड धारक को अपने साथ दो चीजें लानी होंगी जैसे पैन कार्ड, वोटर कार्ड या बिजली बिल, रजिस्ट्री की कॉपी, पासपोर्ट आदि। उदाहरण के लिए, यदि किसी व्यक्ति का आधार कार्ड दूसरे राज्य का है और वर्तमान में रह रहा है दूसरे शहर में है, लेकिन वह चाहता है कि आधार में उसका पता वही रहे तो वह पुराने पते का प्रमाण जमा कर इसे अपडेट करा सकता है। आधार की KYC बैंकों और डाकघरों में भी कराई जा सकती है, लेकिन यहां रोजाना 10 से 15 अपॉइंटमेंट मिलते हैं। इसलिए KYC कराने का सबसे अच्छा तरीका UIDAI के आधार सेवा केंद्र पर जाना है।