यूपी : पूर्व मुख्यमंत्री के चचेरे भाई और भाभी की गला घोंटकर हत्या

 | 

मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के चचेरे भाई और भाभी की गौतमबुद्धनगर के ग्रेटर नोएडा में बेरहमी से हत्या कर दी गई। वारदात गुरुवार रात ग्रेटर नोएडा के अल्फा-2 सेक्टर में हुई। दिल्ली से सटी डब्ल्यूएचओ पॉश सोसाइटी में बुजुर्ग दंपति की हत्या से योगीराज में पुलिस और कानून व्यवस्था की धज्जियां उड़ती दिखाई दे रही हैं। यहां बदमाशों के हौंसले इतने बुलंद हैं कि उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री के परिवारजनों को ही निशाना बना लिया।

यह भी पढ़ें : मेरठ : नामचीन अस्पताल के डाक्टर पर महिला ने लगाया अगवा कर गैंगरेप का आरोप

पुलिस के मुताबिक, ग्रेटर नोएडा स्थित सोसाइटी के एक मकान में 74 साल के नरेंद्रनाथ और उनकी पत्नी सुमन अकेले रहते थे। गुरुवार सुबह पड़ोसियों ने देखा कि नरेंद्रनाथ का शव बेसमेंट में पड़ा था और उनकी पत्नी घर की ऊपरी मंजिल के एक कमरे में मृत मिलीं। बदमाशों ने हत्या के दौरान नरेंद्रनाथ के पैर टेप से बांध दिए थे। दोनों की हत्या गला दबाकर की गई।

रात को बेटे से कहा- पार्टी चल रही है
नोएडा के पुलिस कमिश्नर ने बताया कि घर में किसी तरह से फोर्स एंट्री के सबूत नहीं मिले हैं। कमरे से शराब की बोतलें और खाने-पीने का सामान बरामद हुआ है। इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि हत्या और लूटपाट की वारदात में किसी जानकार का हाथ हो सकता है। घर की कुछ अलमारियों का सामान बिखरा मिला है। नरेंद्रनाथ के बेटे रोहित और बहू इसी सोसाइटी में अलग रहते हैं। रोहित के मुताबिक, आखिरी बार रात 11 बजे मां ने फोन पर बताया था कि घर में पार्टी चल रही है।

ब्याज के पैसों की रिकवरी का था विवाद
नरेंद्रनाथ पहले दिल्ली में कारोबार करते थे, लेकिन बाद में उन्होंने इसे बंद कर लोगों को ब्याज पर पैसे देने शुरू कर दिए थे। रकम के लेनदेन को लेकर उनके कई लोगों से विवाद भी चल रहे थे। वहीं, सुमन योग शिक्षिका थीं और लोगों को मुफ्त में योग की बारीकियां सिखाती थीं।

Khabreelal News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… हमारी कम्युनिटी ज्वाइन करे, पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें

Whatapp ग्रुप ज्वाइन करे Join
Youtube चैनल सब्सक्राइब करे Subscribe
Instagram पर फॉलो करे Follow
Faceboook Page फॉलो करे Follow
Tweeter पर फॉलो करे Follow
Telegram ग्रुप ज्वाइन करे Join

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।