उत्तराखंड जलप्रलय : शुक्र है सुरक्षित हैं मेरठ से गए सभी लोग, सेटेलाइट से मिली लोकेशन, 2 को किया एयर लिफ्ट

 | 

उत्तराखंड में आई जलप्रलय के कारण मेरठ, बिजनौर और अमरोहा के लापता लोगों की कुशलता का समाचार मिला है। बताया जा रहा है सभी लोग उत्तराखंड के तोलना में हैं और सभी सकुशल हैं। यह जानकारी jio कंपनी के अधिकारियों ने दी। बता दें कि उत्तराखंड में मेरठ के लोगों के लापता होने की खबर सबसे पहले ख़बरीलाल ने दी थी।

अधिकारियों ने बताया कि साइट पर 19 लोग काम कर रहे थे। यह जगह आपदा वाले स्थान से 15 किमी दूर थी। नेटवर्क और पुल टूट जाने से सभी से संपर्क टूट गया था। सेटेलाइट के जरिये सभी की लोकेशन मिली है। 2 लोगों को एयर लिफ्ट भी कर लिया गया है, अन्य को भी एयर लिफ्ट किया जाएगा। ये सभी लोग चमोली के सरायसोटा में Jio कंपनी का टावर लगाने के काम से गए हुए थे और रविवार को आई जलप्रलय के बाद से ही लापता थे।

दरअसल मेरठ के कसेरुखेड़ा के आजादनगर निवासी रोहित प्रजापति, प्रदीप, बालकराम और अतुल समेत अमरोहा के 5 और नजीबाबाद का एक व्यक्ति चमोली जिले के सरायसोटा क्षेत्र के पोस्ट सुरईथोला के तुलंग गांव में जियो टावर लगाने गए हुए थे। कसेरुखेड़ा निवासी सौरभ तबीयत खराब होने के चलते हाल ही में चमोली से लौटा था। सौरभ ने बताया कि रविवार को सुबह सभी से बात हुई थी, लेकिन जल प्रलय आने के बाद से सभी से संपर्क टूट गया था। सभी के फोन भी बन्द आ रहे थे। परिजनों ने सरकार द्वारा जारी हेल्पलाइन नम्बर और jio कंपनियों के अधिकारियों से संपर्क किया था, लेकिन किसी का कुछ पता नहीं चल सका था।

देर रात कंपनियों के अधिकारियों ने बताया कि सभी लोग पूरी तरह सुरक्षित हैं और उत्तराखंड के तोलना इलाके में हैं। हालांकि मोबाइल नेटवर्क न होने के कारण किसी की भी परिजनों से बात नहीं हो पाई है, जिस कारण परिजन अभी भी चिंतित हैं। अधिकारियों का कहना है कि नेटवर्क और पुल को जोड़ने के लिए काम चल रहा है, जल्द सभी की उनके परिजनों से बात करा दी जाएगी।

Khabreelal News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… हमारी कम्युनिटी ज्वाइन करे, पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें

Whatapp ग्रुप ज्वाइन करे Join
Youtube चैनल सब्सक्राइब करे Subscribe
Instagram पर फॉलो करे Follow
Faceboook Page फॉलो करे Follow
Tweeter पर फॉलो करे Follow
Telegram ग्रुप ज्वाइन करे Join

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।