WhatsApp की विवादित प्राइवेसी पॉलिसी ने फिर दी दस्तक, इस तारीख तक करना होगा एक्सेप्ट

 | 

WhatsApp की जिस प्राइवेसी पॉलिसी को लेकर विवाद हुआ था उसे एक बार फिर नए सिरे से लागू करने की तैयारी कंपनी कर रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक WhatsApp जल्द ही एक नया अपडेट अपने यूजर्स को भेज, जिसे एक्सेप्ट करने के बाद ही ऐप यूज किया जा सकेगा। इसकी आखिरी तारीख 15 मई बताई जा रही है। WhatsApp के सीईओ Will Cathcart ने एक वीडियो शेयर किया है। वीडियो में उन्होंने नई पॉलिसी के बारे में बताया है। इस पॉलिसी को लेकर पिछले दिनों काफी बवाल भी हुआ था जिसके बाद कंपनी ने इसे मई तक के लिए टाल दिया था।

नए सिरे से लागू होगी प्राइवेसी पॉलिसी
WhatsApp ने इससे पहले भी अपडेट का अलर्ट पूरी फोन स्क्रीन पर दिया था और यूजर्स को नई पॉलिसी एक्सेप्ट नहीं करने पर अकाउंट बंद करने की बात कही गई थी। इसको लेकर भारत समेत कई देशों में विरोध किया गया था, विरोध बढ़ता देख कंपनी ने इस प्राइवेसी पॉलिसी को आगे बढ़ा दिया था, लेकिन एक बार नए सिरे से इसे लागू करने की बात सामने आ रही है।

https://twitter.com/wcathcart/status/1362509639015833601?s=19

अपडेट एक्सेप्ट किए बिना नहीं यूज कर पाएंगे ऐप
अपने नए ब्लॉग के जरिए WhatsApp ने बताया कि वह अपने प्लेटफॉर्म पर चैट के जरिए शॉपिंग करने या कारोबारियों से जुड़ने का नया तरीका विकसित कर रहा है। फिलहाल ऐसी चैट्स का सलेक्शन ऑप्शनल होगा, लेकिन आने वाले समय में चैट्स के ऊपर इस अपडेट को रिव्यू करने का बैनर दिखाई देगा। इसके बाद यूजर्स को ऐप यूज करते रहना है तो उन्हें यह अपडेट एक्सेप्ट करना ही पडे़गा। हालांकि कंपनी की तरफ से प्राइवेट चैट को एंड-टू-एंड एनक्रिप्शन से सुरक्षित रखने का दावा किया गया है।

शर्त मानने का नहीं है दबाव

5 जनवरी को जब WhatsApp ने नई प्राइवेसी पॉलिसी जारी की थी तब सभी को जबरन इन्हें मानने को कहा गया था। कंपनी ने साफ कर दिया था कि अगर आपने इन्हें नहीं माना तो WhatsApp नहीं चला पाएंगे, लेकिन इस बार WhatsApp के सुर बदले हुए हैं। ऐप ने कहा है कि WhatsApp Business की नई प्राइवेसी पॉलिसी को मानने का कोई दबाव नहीं है। आप बिना शर्तों को माने भी इसका इस्तेमाल कर पाएंगे।

WhatsApp का डेटा नहीं लिया जाएगा

कंपनी ने साफ किया है कि आपकी पर्सनल चैट्स की प्राइवेसी पर कोई असर नहीं पड़ेगा। यानि दोस्तों या परिवारजनों के साथ होने वाली आपकी बातें हमेशा सुरक्षित रहेंगी। दोस्तों और परिवारजनों के साथ शेयर किए गए पर्सनल मैसेजेस, कॉल्स, फोटो, वीडियो, लोकेशन आदि को WhatsApp और Facebook, दोनों में से कोई भी नहीं देख सकता। WhatsApp ने एक बार फिर साफ किया है कि कौन किसे मैसेज भेज रहा है या कॉल कर रहा है, इसका रिकॉर्ड नहीं रखा जाएगा।

'हर दिन जुड़ रहे एक मिलियन लोग'
फेसबुक के स्वामित्व वाली कंपनी WhatsApp के मुताबकि वह बिजनेस चैट और शॉपिंग सर्विस दे रही है। कंपनी का दावा है कि हर दिन एक मिलियन से ज्यादा लोग बिजनेस WhatsApp चैट से जुड़े रहे हैं। इन सर्विस कस्टमर सर्विस मान कर कंपनी कारोबारियों से शुल्क लेती है।

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।