WhatsApp ग्रुप में नहीं दिखाई देगा आपका फोन नंबर, कंपनी ने बीटा यूजर्स के लिए 'फोन नंबर प्राइवेसी' फीचर जारी किया है
इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप व्हाट्सएप में जल्द ही 'फोन नंबर प्राइवेसी' फीचर उपलब्ध होने वाला है। इस फीचर से व्हाट्सएप ग्रुप में कोई भी आपका नंबर नहीं देख पाएगा।
Jul 15, 2023, 00:05 IST
|
इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप व्हाट्सएप में जल्द ही 'फोन नंबर प्राइवेसी' फीचर उपलब्ध होने वाला है। इस फीचर से व्हाट्सएप ग्रुप में कोई भी आपका नंबर नहीं देख पाएगा। मेटा के स्वामित्व वाली कंपनी ने फिलहाल यह सुविधा केवल कुछ बीटा उपयोगकर्ताओं के लिए उपलब्ध कराई है। टेस्टिंग के बाद जल्द ही अन्य यूजर्स भी इस फीचर का इस्तेमाल कर सकेंगे।READ ALSO:-Sim Card Swapping Alert: सावधान रहे सिम कार्ड स्वैप से, नहीं तो आपके साथ भी हो सकता है फ्रॉड, जानिए कैसे
WABetaInfo की रिपोर्ट के मुताबिक, 'फोन नंबर प्राइवेसी' फीचर दोनों ऑपरेटिंग सिस्टम (एंड्रॉइड और iOS) के लिए रोल आउट किया गया है। अगर आप इस फीचर का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो लेटेस्ट बीटा अपडेट इंस्टॉल करना होगा। अपडेट के बाद यूजर्स को कम्युनिटी में 'फोन नंबर प्राइवेसी' लेवल से एक नया विकल्प दिखाया जाएगा।
सिर्फ ये लोग ही देख पाएंगे आपका फोन नंबर
'फोन नंबर प्राइवेसी' फीचर उपयोगकर्ताओं को व्हाट्सएप समुदाय में अपने फोन नंबर छिपाकर गोपनीयता बनाए रखने में मदद करता है। रिपोर्ट के मुताबिक, 'इस फीचर को इनेबल करने के बाद यूजर्स का फोन नंबर केवल कम्युनिटी एडमिन और उन लोगों को ही दिखाई देगा, जिनका नंबर कॉन्टैक्ट लिस्ट में सेव है। हालांकि यह प्राइवेसी फीचर सिर्फ ग्रुप के सदस्यों के लिए ही लागू होगा, लेकिन ग्रुप एडमिन का नंबर सभी को दिखेगा।
'फोन नंबर प्राइवेसी' फीचर उपयोगकर्ताओं को व्हाट्सएप समुदाय में अपने फोन नंबर छिपाकर गोपनीयता बनाए रखने में मदद करता है। रिपोर्ट के मुताबिक, 'इस फीचर को इनेबल करने के बाद यूजर्स का फोन नंबर केवल कम्युनिटी एडमिन और उन लोगों को ही दिखाई देगा, जिनका नंबर कॉन्टैक्ट लिस्ट में सेव है। हालांकि यह प्राइवेसी फीचर सिर्फ ग्रुप के सदस्यों के लिए ही लागू होगा, लेकिन ग्रुप एडमिन का नंबर सभी को दिखेगा।
If you experience any issue while navigating the website, please refresh the page. I am actively working to resolve the issue permanently. I am sorry for the inconvenience.
— WABetaInfo (@WABetaInfo) July 10, 2023
अप्रैल में 3 नए सिक्योरिटी फीचर्स रोलआउट किए गए
इससे पहले व्हाट्सएप ने अप्रैल में 3 नए सिक्योरिटी फीचर्स रोल आउट किए थे। व्हाट्सएप ने दावा किया था कि ये नए फीचर्स यूजर्स को पहले से ज्यादा सुरक्षा और प्राइवेसी देंगे। इन सुविधाओं में अलर्ट, वायरस आदि के लिए बैक एंड जांच और स्वचालित सुरक्षा कोड सत्यापन आदि शामिल हैं।
इससे यूजर्स को वायरस से होने वाले फ्रॉड से सुरक्षा मिलेगी। यह ऐप की गोपनीयता और सुरक्षा के लिए है। तीनों फीचर्स पाने के लिए आप अपने व्हाट्सएप को अपडेट कर सकते हैं।
क्या मिलेगा इन तीनों फीचर्स में
- अकाउंट प्रोटेक्ट: नई सुविधा के तहत, यदि उपयोगकर्ता अपने व्हाट्सएप अकाउंट को नए डिवाइस पर स्विच करते हैं, तो सिस्टम आपके पुराने डिवाइस पर सत्यापन के लिए पूछेगा ताकि यह दिखाया जा सके कि यह आप ही हैं जो नए डिवाइस पर अपना अकाउंट चेक कर रहे हैं। इसका फायदा यह है कि जब कोई दूसरा आपका खाता खोलने की कोशिश करेगा तो यह आपको सचेत कर देगा।
- डिवाइस वेरिफिकेशन: व्हाट्सएप ने यूजर्स के अकाउंट को मोबाइल डिवाइस मैलवेयर से बचाने के लिए डिवाइस वेरिफिकेशन फीचर पेश किया है। यह फीचर यूजर को उसकी इजाजत के बिना दूसरों को मैसेज भेजने से रोकेगा। जिससे कोई भी मैलवेयर के जरिए यूजर के अकाउंट का गलत इस्तेमाल नहीं कर पाएगा।
- स्वचालित सुरक्षा कोड: यह सुविधा उपयोगकर्ताओं की गोपनीयता बनाए रखने के लिए दी गई है। जिसमें यूजर खुद सुरक्षित कनेक्शन को वेरिफाई कर सकेगा।
भारत में 48 करोड़ से ज्यादा WhatsApp यूजर्स
भारत में व्हाट्सएप के करीब 489 मिलियन यूजर्स हैं। वहीं, दुनियाभर में इसके 2 अरब से ज्यादा यूजर्स हैं। व्हाट्सएप को साल 2009 में लॉन्च किया गया था। 2014 में फेसबुक ने व्हाट्सएप को 19 अरब डॉलर में खरीद लिया था।
भारत में व्हाट्सएप के करीब 489 मिलियन यूजर्स हैं। वहीं, दुनियाभर में इसके 2 अरब से ज्यादा यूजर्स हैं। व्हाट्सएप को साल 2009 में लॉन्च किया गया था। 2014 में फेसबुक ने व्हाट्सएप को 19 अरब डॉलर में खरीद लिया था।